ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE की एक ऐसी फोर्स बन गए हैं, जिसके सामने आने वाले किसी भी रैसलर का हश्र बुरा होता है। ब्रॉक लैसनर, केन, सैमी जेन, रोमन रेंस जैसे बड़े रैसलर भी उनकी ताकत का नमूना देख चुके हैं। 21 जनवरी (भारतीय समयानुसार आज) को बैंगहिम्टन में हुए लाइव इवेंट के दौरान WWE रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस मैच के लिए रिंग में एंट्री करने जा रहीं थीं। उनकी एंट्रैंस के दौरान ही कर्ट हॉकिंस बीच में आ गए और वो रिंग में चले गए। गुस्से में तिलमिलाई हुईं एलेक्सा ब्लिस बैकस्टेज मौजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास गईं। एलेक्सा ब्लिस ने अंदर जाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को कहा कि कर्ट हॉकिंस ने उनके एंट्री में दखल दी है और ऐसे में तुम्हें कर्ट हॉकिंस को मजा चखाना होगा। एलेक्सा ब्लिस की बात सुनने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में गए। स्ट्रोमैन को रिंग में आता देख कर्ट हॉकिंस ने भागने की कोशिश की लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें पकड़कर पावरस्लैम दिया और पिन करके जीत हासिल की। स्ट्रोमैन ने एक तीर से 2 शिकार किए, उन्होंने मैच भी जीता और अपनी पार्टनर एलेक्सा ब्लिस की बेइज्जती का बदला भी लिया।
कर्ट हॉकिंस WWE रॉ के सुपरस्टार हैं, जो अपनी एक खास स्ट्रीक के लिए फेमस हैं। कर्ट हॉकिंस WWE में लगातार करीब 160 से ज्यादा मैच हार चुके हैं और उनकी हार की स्ट्रीक रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इसमें रॉ, पीपीवी के अलावा लाइव इवेंट मैच भी शामिल हैं। आपको बता दें मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन और WWE रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट के लिए पार्टनर बनाए गए हैं। दोनों सुपरस्टार्स अगले हफ्ते अपना मिक्स्ड मैच बैकी लिंच और सैमी जेन के खिलाफ लड़ेंगे। स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस की जोड़ी इस मैच जीतने की फेवरेट मानी जा रही है।