WWE रॉ का लाइव इवेंट टैक्सस के एमारिलो में देखने को मिला। रॉ की टीम ने एरीना में मौजूद फैंस के लिए कई शानदार मैच दिए। पिछले साल अपने सभी मैच हारने वाले कर्टिस एक्सल की हार का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है। इस हफ्ते उन्हें एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। रॉ के इस लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर मिज़ और मिजटूराज का सामना 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में किया।
एमारिलो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे ने अपने टाइटल को सैड्रिक एलैक्जेंडर के खिलाफ डिफेंड किया। -पूर्व WWE रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो ने जोड़ी बनाकर टाइटस ओ नील और अपोलो क्रूज़ को मात दी। -साशा बैंक्स और मिकी जेम्स ने मिलकर नाया जैक्स और रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को शिकस्त दी। -मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कर्टिस एक्सल को हराकर उनकी हार की स्ट्रीक को बरकरार रखने में मदद की। -असुका ने विमेंस डीविजन के मैच में डैना ब्रूक को हराया। -फिन बैलर ने इलायस को सिंगल्स मैच में हराया और विजेता बने। -मैट हार्डी और ब्रे वायट की दुश्मनी पिछले कुछ समय से देखने को मिल रही है। मैट हार्डी ने लाइव इवेंट के दौरान मैच में ब्रे वायट को हराया। -मेन इवेंट मैच में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस ने रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर द मिज़, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में हराया।