WWE का यूरोपियन टूर अभी फिलहाल जारी है। WWE रॉ औऱ स्मैकडाउन के रैसलर रोजाना यूरोप के अलग-अलग शहरों में घूमकर लाइव इवेंट्स में हिस्सा लेकर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। इसी कड़ी में WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में हुआ। ये स्मैकडाउन ब्रैंड का लाइव इवेंट था, जिसमें शो के ज्यादातर बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो में कुल मिलाकर 9 मैच देखने को मिले, जिसमें 3 चैंपियनशिप मैच थे। इसके अलावा शो की सबसे अलग बात रही कि इसमें WWE UK चैंपियन टायलर बेट और UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले कई स्टार्स ने शिरकत की। इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -बर्मिंघम लाइव इवेंट की शुरुआत शिंस्के नाकामुरा और डॉल्फ जिगलर के मैच के साथ हुई। इस मैच में किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को हराया। -टाय डिलिंजर और ब्रीजांगो ने मिलकर एडन इंग्लिश और द एस्सेंशन के विक्टर, कॉनर को मात दी। -वायट फैमिली से हाल ही में अलग हुए ल्यूक हार्पर ने अपने पूर्व साथी एरिक रोवन को हराया। -नेओमी, शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में द वैल्कम कमेटी को शिकस्त दी। -WWE के 2 बड़े और पुराने दुश्मनों केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, मैच में सैमी जेन को हार का सामना करना पडा। -टायलर बेट, ट्रेंट सैवन, डैन मोलोनी ने 6 मैन टैग टीम मैच में जॉसेफ कॉनर्स, पीट डन, जेम्स ड्रेक को हराया -बैरन कॉर्बिन ने मोजो राउली को 'एंड ऑफ डेज़' देकर हराया। -द उसोज़ ने अमेरिकन एल्फा और द कोलंस को मात दी। -WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। जिसमें जिंदर महल और एजे स्टाइल्स को शिकस्त झेलनी पड़ी।
Triple suplex from @RandyOrton, @AJStylesOrg & @JinderMahal during the main event of #wwebirmingham pic.twitter.com/61dgsTPTGh
— Glenn Clarke (@ClarkeGlenn) May 10, 2017
@BeckyLynchWWE @MsCharlotteWWE @NaomiWWE great match tonight lady's ? see you in November ? #wwebirmingham #SmackDown pic.twitter.com/vja950zj5E — Sir Tom Lohmus (@bigtom1982) May 11, 2017
My sweet boys!!! You can get em next time I believe in you @WWEGable @JasonJordanJJ #WWEBirmingham pic.twitter.com/Hsx5KN6tUE
— Toby Fermoy (@TobyFilmNerd) May 11, 2017
@FightOwensFight @iLikeSamiZayn last night in #WWEBirmingham pic.twitter.com/dOC3CcIjIW — ??Lionel??Sasha❤ (@HeelV1p3rBanks) May 11, 2017