मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद WWE का पहला लाइव इवेंट बॉस्टन में हुआ। इसमें डीन एम्ब्रोज अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे। सस्पेंशन की वजह से रोमन रेंस लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं थे। लाइव इवेंट और उसका रिजल्ट काफी मजेदार रहा। बायरन सैक्सटन शो के होस्ट थे जबकि डैशा फुएंटस रिंग अनाउंसर थीं। बॉस्टन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजों पर एक नजर: - द उसोज़ ने द क्लब को पिन फॉल के जरिए हराया। -सिजेरो ने एल्बर्टो डैल रियो को पिन फॉल देकर मैच हराया। ये मैच काफी लंबा चला, इसमें दोनों फाइटर्स रिंग के अंदर और बाहर भी लड़े। -गोल्डन ट्रूथ ने ब्रीजैंगो को हराया, इस मैच को लेकर दर्शकों में कोई उत्सुकता नहीं थी, ऐसा लग रहा था मानों फैंस को इस मैच में दिलचस्पी ही नहीं है। -सैमी जेन ने अपने दुश्मन केविन ओवंस को हैलुवा किक के जरिए चित्त किया। इस मैच में फैंस सैमी जेन की साइड ले रहे थे जबकि केविन ओवंस को फैंस से काफी हीट मिल रही थी। -साशा बैंक्स, समर रेय, बैकी लिंच ने इवा मैरी, नताल्या, शार्लेट को सबमिशन देकर हराया। मैच के दौरान आते वक्त साशा को दर्शकों से भारी समर्थन मिला। -यूएस चैंपियन रूसेव ने कलिस्टो को सबमिशन के जरिए हराया। -बॉस्टन में हुए लाइव इवेंट के आकर्षण का मुख्य केंद्र मेन इवेंट था। डीन एम्ब्रोज ने सैथ रॉलिंस को डर्टी डीड्स देकर चैंपियनशिप डिफैंड की। ये मैच करीब आधे घंटे तक चला, जिसमें जीत डीन एम्ब्रोज के हाथ लगी।
The finish to Ambrose/Rollins tonight in #WWEBoston. Credit to @TheQueenHEEL. pic.twitter.com/jtCZC3LHUT
— DTAM (@DeathToAllMarks) June 26, 2016