पिछले कुछ दिन WWE रैसलर्स के लिए जैसे किसी व्यस्त कार्यक्रम की तरह रहे हैं। क्योंकि WWE की पूरी टीम यूरोपीय दौरे पर गई है। लगातार सफर करना और मैच लड़ना दर्शाता है कि यह सुपरस्टार्स के लिए कितना थकाने वाला काम होता है। फैंस भी इसके समर्थन में पूरी तरह है और सुपरस्टार्स का हौंसलाअफजाई कर रहे है।इस बार बौर्नेमाउथ में WWE लाइव इवेंट का आयोजन हुआ। काफी संख्या में फैंस इस शो को देखने आए। सभी स्मैकडाउन सुपरस्टार्स जो भी इस दौरे पर गए हैं, लगभग उन सभी ने मैच लड़े। सुपरस्टार्स ने अपनी पूरी ताकत यहां पर दिखाई। तो आइये देखते हैं बौर्नेमाउथ में किसे मिली जीत और किसे मिली हार।बौर्नेमाउथ में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स-WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर ने एंड्राडे के खिलाफ मैच जीतकर अपनी चैैंपियनशिप डिफेंड की।-WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन द आइकॉनिक्स ने कैरी सेन और असुका के खिलाफ मैच जीतकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।-WWE यूके चैंपियन वाल्टर ने आर ट्रूथ के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। मैच के बाद रैंडी ऑर्टन ने आकर ट्रूथ को आरकेओ दिया। -एलिस्टर ब्लैक ने रैंडी ऑर्टन को शानदार मैच में हराया।-WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन समोआ जो ने मैट हार्डी के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन ने द उसोज और रूसेव, नाकामुरा के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। ये ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ था।-WWE चैंपियनशिप कोफी किंग्सटन ने केविन ओवेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में सैमी जेन ने भी दखलअंदाजी की और बाद में मैच को मेन इवेंट में कराया गया।-कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने केविन ओवेंस और सैमी जेन को नो डिस्क्वालिफिकेश मैच में हरा दिया।Walter is wrestling R-Truth in Bournemouth for WWE LIVE and I don’t know what to do with my hands pic.twitter.com/xY2s9NTH0e— Dahlia Black (@blahliadack) May 13, 2019WWE live Bournemouth!! @RandyOrton pic.twitter.com/uwJK3qbEyd— B-rad (@bradley_orman) May 13, 2019What an amazing day seeing WWE down here in Bournemouth. I can't thank @FinnBalor enough for the tickets you gave 3 brothers such an amazing experience! Hope someday we can return the favour. @carldominey @JaphJolly pic.twitter.com/uDdTQmIeNI— Oliver Mackenzie (@marluxel) May 13, 2019WWE Live Event Results From Bournemouth (5/13): Randy Orton Open Challenge, No DQ Main Event, More https://t.co/Om26aXZq56 pic.twitter.com/JJWYUjRuj5— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) May 14, 2019The Mehta boy's had a great time in #Bournemouth watching @WWE Live! It was great seeing @TrueKofi retain the WWE Championship!!! #WWEBournemouth #WWE #Westling pic.twitter.com/bNESlH5nlS— Bobby Mehta (@bmehtaUK) May 13, 2019#WWEBournemouth #SmackDownLIVE #wwe absolutely fantastic night in Bournemouth, thank you for giving my boy the night of his life!! pic.twitter.com/tAFWePpYEf— Roni (@R_Friel) May 13, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं