WWE स्मैकडाउन की टीम इन दिनों दक्षिणी अमेरिका के टूर पर है, जहां अलग-अलग देशों के शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। ब्लू ब्रैंड की टीम ने ब्यूनस आयरस में आज लाइव इवेंट किया, कल भी WWE ने यहीं लाइव इवेंट किया था। केविन ओवंस को ब्यूनस आयरस में होने वाले लाइव इवेंट के लिए बुक किया गया था, लेकिन निजी कारणों के चलते वो अब दक्षिणी अमेरिका के टूर पर होने वाले किसी भी लाइव इवेंट में नजर नहीं आएंगे।
ब्यूनस आयरस में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-नेओमी और बैकी लिंच ने 4 विमेंस टैग टीम मैच में टैमिना स्नूका और कार्मेला के खिलाफ जीत हासिल की। -सिंगल्स मैच में परफेक्ट 10 के नाम से मशहूर टाय डिलिंजर ने एंडन इंग्लिश को हराया। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नटालिया ने शार्लेट को हराया और टाइटल डिफेंड किया। -न्यू डे और एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज़ और रूसेव को मात दी। फैंस का न्यू डे और एजे स्टाइल्स को टीम बनाते देखना वाकई शानदार रहा होगा। -ग्लोरियस बॉबी रूडी ने सैमी जेन के खिलाफ जीत दर्ज की। -यूएस चैंपियनशिप मैच में बैरन कॉर्बिन का सामना शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ। बैरन ने सफलतापूर्वक नाकामुरा के खिलाफ टाइटल का बचाव किया। -WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ। इस मैच में जीत मॉडर्न डे महाराजा जिंदर महल के हाथ लगी।