WWE रॉ की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस टूर का पहला लाइव इवेंट साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में हुआ। लाइव इवेंट में रॉ की कई सारी चैंपियनशिप डिफेंड की गई। मेन इवेंट मैच में दक्षिण अफ्रीका के WWE फैंस को एक शानदार ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना अपने 2 पुराने दुश्मनों ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस के साथ हुआ। तीनों सुपरस्टार्स ने फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया और उन्हें पूरा पैसा वसूल मैच देखने को मिला। मैच के दौरान चेयर्स और टेबल का भी इस्तेमाल किया गया। मैच के आखिरी पलों के दौरान रिंग में कोने पर लगी टेबल पर रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर देने की तैयारी कर रहे थे। तभी पीछे से आकर इलायस ने उनपर अटैक कर दिया।
उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इलायस को उठा लिया और टेबल पर पटकने की कोशिश करने लगी। रोमन रेंस ने इलायस को बचाते हुए स्ट्रोमैन को ही टेबल पर धक्का दे दिया। स्ट्रोमैन के गिरने से टेबल टूट गई और मौके का फायदा उठाकर द बिग डॉग ने इलायस को पिन कर जीत हासिल की।
केपटाउन के बाद WWE रॉ का लाइव इवेंट साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में भी होगा। रोमन रेंस को मैच जीतने और एंट्री के वक्त फैंस का शानदार समर्थन मिला था। रोमन रेंस को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है।