WWE इन दिनों विदेशी दौरों पर है। बीते 2 नवंबर को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में WWE रॉ का लाइव इवेंट हुआ, जिसमें रॉ के ज्यादा बड़े स्टार्स नजर आए। -टिम वीज़े का WWE डैब्यू जर्मनी के पूर्व गोलकीपर टिम वीज़े ने अपना WWE डैब्यू किया। जर्मनी के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी ने 2014 में जर्मनी में ही रैसलिंग करियर की शुरुआत की। फैंकफर्ट में हुए लाइव इवेंट के नतीजे: -WWE रॉ की टैग टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। न्यू डे की टीम ने एंजो-कैस, द क्लब, शेमस और सिजेरो की टीम को मात दी। -कर्टिस एक्सल का सामना सैमी जेन के साथ हुआ, जिसमें सैमी जेन ने कर्टिस को हैलुवा किक मारकर जीत हासिल की। मैच के बाद कर्टिस ने एक और मैच की मांग की औऱ उनकी मांग पूरी भी हुई। -अगले मैच में कर्टिस एक्सल का सामना सिन कारा के साथ हुआ। कर्टिस अच्छी शुरुआत के बावजूद मैच को सिनकारा के हाथों हार गए। -डैना ब्रूक और नाया जैक्स ने टीम बनाकर एलीसिया फॉक्स और बेली का सामना किया और जीत बेली और फॉक्स को मिली। इस मैच के दौरान एमा स्पेशल गेस्ट रैफरी थी। -नेविल Vs बो डैलस के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला, लेकिन नेविल ने मैच को रेड एरो के जरिए जीता। -WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और रूसेव के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। रोमन ने आखिर में रूसेव पर स्पीयर मारकर मैच को जीता। -साशा बैंक्स औऱ शार्लेट के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। शार्लेट ने साशा को रोल कर पिन के जरिए जीत हासिल की। -टाइटस ओ नील, शाइनिंग स्टार्स ने टीम बनाकर डैरेन यंग और गोल्डन ट्रुथ का सामना किया। मैच में जीत गोल्डन ट्रुथ और डैरेन यंग की हुई। -मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस का सामना केविन ओवंस के साथ हुआ। केविन ओवंस ने सैथ को लो ब्लो मारकर मैच जीता। लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: