WWE का कारवां इस बार नई दिल्ली पहुंचा हैं। यहां पर कई शानदार मैच देखने को मिले। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा हुआ था। सुपरस्टार्स को फैंस का अच्छा समर्थन मिला। इस लाइव इवेंट में द शील्ड ने द बार और समोआ जो को हरकार भारत में धमाल मचाया। वहीं मेन इवेंट में जिंदर महल का मुकाबला ट्रिपल एच के साथ हुआ। ये मैच काफी शानदार था। इस मैच में ट्रिपल एच ने जिंदर महल को हराया। वहीं इस शो की शुरूआत फिन बैलर और ब्रेे वायट ने किया।
नई दिल्ली में हुए रॉ के लाइव इवेंट के रिजल्ट:
फिन बैलर ने शानदार मैच में ब्रे वायट को हराया जीत राम और किशन रफ्तार ने बो डलास और कर्टिस एक्सल को हराया एलेक्सा ब्लिस ने चैंपियनशिप मैच में साशा बैंक्स को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया इलियास सैमसन को जेसन जॉर्डन ने दी मात द शील्ड ने शानदार मैच में द बार और समोआ जो को हराया अपोलो क्रूज और टाइटस ओ'नील ने द क्लब को हराया एंजो अमोरे ने कलिस्टो को हराकर अपनी क्रूजरवेट चैंपियनशिप बरकरार रखी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने घातक मुकाबले में केन को दी मात मेन इवेंट मैच में ट्रिपल एच ने रोमांचक मुकाबले में जिंदर महल को हराया