WWE: WWE 8 सितंबर को हैदराबाद में लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसका नाम सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) रखा गया है। अभी तक इस इवेंट के लिए किसी भी मैच का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने जरूर कुछ बड़े स्टार्स को इस शो के लिए एडवर्टाइज किया है।
आपको बता दें कि भारत में WWE का यह 6 साल बाद होने वाला पहला इवेंट है। इससे पहले कंपनी ने साल 2017 में 9 दिसंबर को दिल्ली के इंदिया गांधी इंडोर स्टेडियम में लाइव इवेंट का आयोजन किया था। वो शो काफी ज्यादा यादगार रहा था और साथ ही इसमें ट्रिपल एच, सैथ रॉलिंस, केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, साशा बैंक्स जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लेते हुए बवाल मचाया था।
रोमन रेंस भी एक्शन में दिखाई दिए थे और वो सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे। मेन इवेंट में ट्रिपल एच और जिंदर महल के बीच ऐतिहासिक मुकाबला भी देखने को मिला था। यह पहला मौका था जब WWE में दोनों स्टार्स सिंगल्स एक्शन में दिखाई दिए थे। शो में कुल मिलाकर 9 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले थे। लाइव इवेंट की शुरुआत फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच सिंगल्स मैच के साथ हुई थी। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 6 साल पहले भारत में हुए WWE लाइव इवेंट के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।
WWE Live Event (दिल्ली) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट इस प्रकार हैं:
-) फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसे अंत में बैलर ने जीत दर्ज की।
-) भारतीय सुपरस्टार्स जीत रामा और किशन रफ्तार ने टैग टीम मुकाबले में बो डैलस और कर्टिस एक्सल को हराया।
-) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस vs साशा बैंक्स मैच देखने को मिला। ब्लिस ने जीत दर्ज की और इसी के साथ अपने टाइटल को रिटेन किया।
-) जेसन जॉर्डन ने सिंगल्स मैच में पिनफॉल के जरिए इलायस को मात दी।
-) द शील्ड का सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में सामना द बार और समोआ जो के खिलाफ हुआ। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ ने शेमस, सिजेरो और जो की जोड़ी को हराया। शील्ड की जबरदस्त जीत को भारतीय फैंस ने काफी पसंद किया।
-) अपोलो क्रूज़ और टाइटस ओ'नील ने टैग टीम मुकाबले में द क्लब को शिकस्त दी।
-) एंजो अमोरो ने कलिस्टो को पिनफॉल के जरिए हराया।
-) केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ मुकाबला नो डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए समाप्त हुआ। केन ने स्ट्रोमैन पर स्टील चेयर से अटैक किया और इसी वजह से DQ के जरिए जीत मॉन्स्टर अमंग मैन की हुई।
-) मेन इवेंट में ट्रिपल एच और जिंदर महल के बीच मुकाबला हुआ, जिसे अंत में हंटर ने पूर्व WWE चैंपियन को हराकर जीता। मुकाबले के बाद रिंग में ट्रिपल एच का भांगड़ा देखने को मिला और साथ ही उन्होंने सिंह ब्रदर्स पर पेडिग्री मूव भी लगाया।