कल रात दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में भारतीय फैंस को अपने पसंदीदा WWE सुपरस्टार्स को लाइव परफॉर्म करते हुए देखने का मौका मिला। लाइव इवेंट के दौरान ऐसा बहुत कुछ हुआ, जिसने सबको काफी प्रभावित किया, लेकिन एक चीज जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो थे 14 बार WWE चैंपियन रह चुके ट्रिपल एच। ट्रिपल एच ने शो के मेन इवेंट में पहले भारत के अपने स्टार और पूर्व चैंपियन जिंदर महल को हराया, उसके बाद उन्होंने सिंह ब्रदर्स, मॉर्डन डे महाराजा और भारतीय फैंस के आग्रह पर भांगड़ा किया। हंटर ने सबसे पहले जिंदर महल के साथ भांगडा किया, उसके बाद उन्होंने समीर सिंह के भी भांगड़ा किया। हालांकि जब मौका सिंह ब्रदर्स के दूसरे मेंबर समीर सिंह के साथ भांगड़ा करने का मौका आया, तो द गेम ने उनके साथ भी भांगड़ा किया, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक दम से सबको चौंकाते हुए समीर को पैडीग्री दे दी। पैडीग्री देने के बाद वो रिंग से चले गए और क्राउड ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। @TripleH ने किया रिंग के अंदर भांगड़ा, फैंस भी मस्ती से झूमे। एक शानदार लाइव इवेंट का धमाकेदार अंत। #WWELiveIndia #WWEDelhi #WWEIndia pic.twitter.com/YnYq0sNEke — Mayank Mehta (@JimmcMayank) December 10, 2017 आपको बता दें कि दिल्ली में WWE लाइव इवेंट काफी सफल रहा और पूरे शो के दौरान फैंस को भी काफी मजा आया। यहां तक कि इस इवेंट के दौरान मौजूदा समय में बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार वरूण धवन भी मौजूद थे और उन्होंने रिंग में आकर शील्ड vs समोआ जो, सिजेरो और शेमस के मैच को कॉल आउट भी किया था। लाइव इवेंट के दौरान फैंस को इसके अलावा दो चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले, इसके साथ ही केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच के भी स्ट्रोमैन का एक अलग रूप देखने को मिला। हालांकि जो भी शो के मेन इवेंट में हुआ फैंस उसे आने वाले कई सालों तक याद करने वाले हैं।