WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट मिशिगन के कालामाज़ू में हुआ। शो के दौरान कई शानदार मैच देखने को मिले। शो के मेन इवेंट मैच में रैंडी ऑर्टन ट्रिपल थ्रैट मैच में ब्रे वायट और एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए। ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए था। कालामाज़ू में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -दो पुरानी दुश्मन बैकी लिंच और मिकी जेम्स ने टीम बनाकर नटालिया और कार्मैला को शिकस्त दी। मैच की सबसे खास बात थी कि इसमें एलैक्सा ब्लिस स्पेशल गेस्ट रैफरी बनी हुई थी। -रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट मैमोरियल बैटल रॉयल जीतने वाले सुपरस्टार मोजो राउली ने डॉल्फ जिगलर को हराया। -अमेरिकन एल्फा ने ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में रायनो-हीथ स्लेटर और ब्रीजांगो को मात दी। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच हुआ, इस मैच में डीन एम्ब्रोज़ को जीत नसीब हुई। -कलिस्टो और अपोलो क्रूज़ ने मिलकर द एस्सेंशन को शिकस्त दी। -वायट फैमिली के 2 पूर्व सदस्यों ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के बीच मैच हुआ, इस मैच में जीत ल्यूक हार्पर को मिली। -शो के मेन इवेंट मैच में रैंडी ऑर्टन का सामना एजे स्टाइल्स और ब्रे वायट के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में हुआ। रैंडी ऑर्टन ने दोनों स्टार्स को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। Picked up the W and some amazing fan art at #wwekalamazoo pic.twitter.com/zVWTNGlAUU — Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) April 23, 2017 #wwekalamazoo, I hope you enjoyed my special cameo as a Special Guest Referee.. Who else to partake a just role than Five Feet of Fury, eh? pic.twitter.com/b1ZZEb84DW — Bittersweet. (@APetiteThreat) April 23, 2017 My viper @RandyOrton giving his best RKO of the night at #wwekalamazoo ?❤???? pic.twitter.com/iBB9nfbgJu — ?RKOISMYCHAMP? (@carrieorton38) April 23, 2017 #WWEKalamazoo Videos by ross.316 on Instagram #DeanAmbrose pic.twitter.com/OG5MS70Jba — Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) April 23, 2017 Deans awesome Suicide bomb at #wwekalamazoo pic.twitter.com/oeSHz6OnAi — Melissa Muller (@MellyMel425) April 23, 2017