WWE लाइव इवेंट लिमा, 7 अक्टूबर 2016

WWE के लाइव इवेंट का काफिला दक्षिण अमेरिका के खूबसूरत शहर लिमा पहुंचा। रॉ ने सैंटियागो में कमाल का काम किया और इस बार उत्साहित होने का की बारी लिमा के लोगों की थी। शो के मैच कार्ड काफी बढ़िया थे और यहाँ पर हमें कई चौंकानेवाली चीज़ें भी देखने मिली, जिनसे दर्शकों को ख़ुशी हुई।

ये रहे इस शो के नतीजे: 1- द न्यू डे बनाम सिजेरो-शेमस बनाम द क्लब (रॉ टैग टीम चैंपिनशिप)

शो की शुरुआत रॉ टैग टीम चैंपिनशिप से हुई। यहाँ पर दर्शकों के चहिते न्यू डे, द क्लब और नए टैग टीम सिजेरो और शेमस ने अपना जलवा दिखाया। शो की शुरआत करने का ये सही तरीका था और यहाँ पर न्यू डे अपना ख़िताब बचाने में भी कामयाब हुई। नतीजा: न्यू डे ने सिजेरो-शेमस और द क्लब को हराया। 2- ब्रौन स्ट्रोमन बनाम सिन कारा अगर आप सोच रहे हैं कि ये स्क्वाश मैच होगा तो आप गलत हैं। भले ही यहाँ पर स्ट्रोमन ने सिन कारा को बुरी तरह पीटा हो, लेकिन इस लुचाडोर ने भी पिन खाने के पहले काफी संघर्ष किया। रॉ पर स्ट्रोमन का अब असली मुकाबला शुरू होनेवाला है और उसके पहले यहाँ पर उनके पास तैयारी करने का अच्छा मौका था। नतीजा: ब्रौन स्ट्रोमन ने सिन कारा को पिन फॉल से हराया। 3- बेली और अलीसिया फॉक्स बनाम नाया जैक्स और डैना ब्रूक

इसका बाद महिलाओं की बारी आई। द हगर टीम अलीसिया फॉक्स के साथ नाया जैक्स और डैना ब्रूक से भिड़ने गयी। यहाँ पर फेस ने हील को हराया दिया। यहाँ पर हमने नौसिखए नाया जैक्स को देखा। रॉ को उनपर काफी काम करने की ज़रूरत है। नतीजा: बेली और अलीसिया फॉक्स ने नीया जाक्स और डैना ब्रूक को हराया। 4- सेमी जेन बनाम ल्यूक हार्पर

ये मैच असली प्रतिभाशाली रैसलर्स से भरा था। रॉस्टर का मजबूत मैच था। जैसा की लाइव इवेंट पर होता है, यहाँ पर भी फेस ने हील को हरा दिया। अंडरग्राउंड से अंडरडॉग ने वापसी कर रहे ल्यूक हार्पर को धूल चटाई। ये शो का दूसरा सबसे अच्छा मैच था। हार्पर ले ब्रोन स्ट्रोमन के साथ जोड़ी बनाने की अफवाहें सुनाई दे रही थी। शुरुआत करने के लिए जेन के खिलाफ मैच सही था। नतीजा: सेमी जेन ने ल्यूक हार्पर को हराया। 5- रोमन रेन्स बनाम रुसेव (US टाइटल मैच)

अपने पुराने विरोधी रुसेव्य के खिलाफ लड़ने के लिए रोमन रिंग में उतरे और दांव पर उनका US ख़िताब था। क्रिएटिव टीम की ओर से ये बड़ा ही फीका मैच था। लिमा में दर्शकों ने रोमन को पसंद किया। रोमन एम्पायर के लिए ये ख़ुशी की बात है। यहाँ पर रोमन ने रुसेव को हराया। दोनों के बीच जो हुआ है उसके बाद ये मैच ठीक-ठाक कहा जा सकता है। नतीजा: रोमन रेन्स ने रुसेव को हराकर ख़िताब बचाया। 6- नेविल और डैरेन यंग बनाम बो डलास और टाइटस ओ'नील

छोटे से ब्रेक के बाद लोअर मिडकार्ड मैचेस की शुरुआत हुई। ये मैच छोटा था और जल्दी खत्म हो गया। यहाँ पर नेविल की टीम ने रेड एरो की मदद से जीत दर्ज की। नतीजा: नेविल और डैरेन यंग ने बो डलास और टाइटस ओ'नील को हराया। 7- एंजो अमोर- बिग कैस और गोल्डन ट्रुथ बनाम द शाइनिंग स्टार और जिंदर महल और कर्टिस एक्सेल

दो बड़े चैंपियनशिप मैचों के पहले ये मैच मजेदार था। एंजो, कैस और गोल्डन ट्रुथ ने जल्दी से अपना काम किया और मैच में जीत दर्ज की। एक बात और एक्सेलमानिए में अभी भी जादू बाकि है। नतीजा: एंजो अमोर- बिग कैस और गोल्डन ट्रुथ ने द शाइनिंग स्टार और जिंदर महल और कर्टिस एक्सेल को हराया। 8- साशा बैंक्स बनाम शार्लेट (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)

लिमा के दर्शकों के लिए रॉ की टॉप दो महिला रैसलर्स ने बढ़िया मैच दिया। एक कमाल के मेन ईवेंट के बाद इस मैच से भी हमे काफी उम्मीदें थी। यहाँ पर बॉस की जीत हुई और वे शार्लेट के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने में कामयाब हुई। नतीजा: साशा बैंक्स ने शार्लेट को हराकर ख़िताब बचाया। 9- मेन इवेंट: सैथ रॉलिन्स बनाम केविन ओवन्स (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

हैल इन ए शैल में मिलनेवाले दोनों रैसलर्स का ये मुकाबला था और लिमा के दर्शकों के भीड़ के सामने उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। ये रात का एकमात्र मैच था जिसका नतीजा DQ से हुआ। केविन ओवन्स ने रॉलिन्स को लॉ ब्लो दिया जिसके बाद रेफरी ने घण्टी बजा कर आर्किटेक्ट को विजेता घोषित किया। मैच के बाद केविन ओवन्स के एक प्रोमो को काटते हुए रॉलिन्स ने उनपर अपना ग़ुस्सा निकाला और पेडिग्री दिया। ये एक परफेक्ट शो था। ध्यान देने वाली बातें: – दर्शकों ने रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और सिजेरो की एंट्री पर उनका जोरदार स्वागत किया। वैसे हमे यहाँ पर सेमी जेन को नहीं भूलना चाहिए, उन्हें भी दर्शकों ने पसंद किया। –नाया जैक्स में अनुभव की कमी दिखी और टॉप पर जाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। स्क्वाश मैच के बाहर आकर उनकी कमियां सभी को दिखी। – दर्शकों का मिला-जुला दल हमने देखने मिला। वहीँ सीएम पंक की चैंट्स भी हमे सुनाई दी। – WWE ये सुनिश्चित कर रही है कि स्ट्रोमन को रिंग में सिन कारा के खिलाफ अधिक मौके मिले। लेखक: लेनार्ड, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी