WWE इस समय यूके के टूर पर है और हाल ही में लिस्बन में लाइव इवेंट में हुआ, जिसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स का सामना जिंदर महल के साथ एक नॉन टाइटल मैच में हुआ। इसके अलावा लगातार रॉ के लाइव इवेंट में शील्ड में रोमन रेंस की जगह लेने वाले ट्रिपल एच ने भी सरप्राइज एंट्री करते हुए रूसेव का सामना किया। लाइव इवेंट में बैरन कॉर्बिन ने यूएस चैंपियनशिप को, तो द उसोज ने स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल को डिफेंड किया। शिंस्के नाकामुरा और केविन ओवंस के बीच भी एक शानदार मैच देखने को मिला। लिस्बन में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम:
शिंस्के नाकामुरा ने केविन ओवंस को सिंगल्स मैच में हराया। द एसेंशन ने द कोलंस को टैग टीम मैच में मात दी। द उसोज ने ब्रीजांगो, एरिक रोवन-ल्यूक हार्पर की टीम को हराते हुए स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। ट्रिपल एच ने रूसेव को हराया। नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया, कार्मेला, टैमिना और लाना को हराया। बैरन कॉर्बिन ने बॉबी रूड, डॉल्फ जिगलर और सैमी जेन को फैटल 4 वे मैच में हराकर यूएस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को नॉन टाइटल मैच में हराया।