WWE लाइव रिजल्ट्स, मिल्वौकी: 22 अक्टूबर 2016

इस बार WWE लाइव था मिल्वौकी से और इसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। इस इवेंट में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और साथ ही में शो का मेन इवेंट था ट्रिपल थ्रेट मैच, जिसमें शामिल थे केविन ओवंस, सैथ रॉलिंस और सेमी जेन। आइये नज़र डालते है इस इवेंट के रिजल्ट्स पर।

Ad

एंजो और कैस, द गोल्डन ट्रुथ और डैरेन यंग vs द शाइनिंग स्टार्स, जिंदर महल, टाइटस ओ नील और कर्टिस एक्सल

शो की शुरुआत हुई 10 मैन टैग टीम मैच से, जिसमें फेस टीम की जीत हुई। डैरेन यंग को एक बार फिर एक्शन में देखकर अच्छा लगा। एंजो और कैस के साथ गोल्डन ट्रुथ की जोड़ी ने क्राउड़ का काफी मनोरंजन किया। एंजो और कैस, द गोल्डन ट्रुथ और डैरेन यंग ने द शाइनिंग स्टार्स, जिंदर महल, टाइटस ओ नील और कर्टिस एक्सल को हराया।

बो डैलस vs नेविल
Ad

पिछले हफ्ते हुई रॉ का हमें रीमैच देखने को मिला, जिसमें नेविल का सामना हुआ बीपी डैलस से। नेविल ने अंत में पिछले हफ्ते मिली हार का बदला लिया और रेड एरो से जीत हासिल की। नेविल ने बो डैलस को हराया

ब्रॉन स्ट्रोमैन vs सिन कारा

इस साल की दूसरी सबसे गंदी कहानी, ब्रॉन स्ट्रोमैन vs सिन कारा। यह मिल्वौकी में भी जारी रही, जहां पूर्व वायट फैमिली के सदस्य ने सिन कारा को हराया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिन कारा को हराया

सिजेरो vs क्रिस जेरिको

सिजेरो और क्रिस जेरिको के बीच एक अच्छा मैच हुआ, जिसमें जीत स्विस सुपरमैन की हुई। सिजेरो ने मैच की शुरुआत से ही जेरिको के ऊपर दबदबा बनाए रखा और मैच के बीच में अपना पसीना जेरिको के स्कार्फ से साफ किया और उसके बाद उसे जेरिको के चेहरे पर फेंक दिया।

रोमन रेंस vs रुसेव ( रॉ यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप)

इस रविवार होने वाले हैल इन ए सैल मैच से पहले रोमन रेंस और रुसेव आमने सामने आए मिल्वौकी में। इस मैच एक्शन काफी हद तक देखने को मिला और रेंस ने इस मैच में जीत हासिल की और इसी के साथ उन्हें फैंस की तरफ से समर्थन भी मिला और साथ में उन्हें विरोध भी सहना पड़ा। एक बात तो तय है कि फैंस रुसेव को एक बार फिर थ्रेट के रूप में देखने लगे है। रोमन रेंस ने रुसेव को हराया

साशा बैंक्स, बेली और एलिशा फॉक्स vs शार्लेट, डैना ब्रुक और नाया जैक्स

आज की रात का सबसे अच्छा मैच था विमेन्स टैग टीम मैच और इस मैच की सबसे यादगार पल था नया जैक्स का ब्रायन सैक्सटन को मारना, जोकि रिंग के बाहर खड़े थे। अंत में मैच को फेस टीम ने जीता, जिसमें साशा ने शार्लेट को टैप आउट करवाया और हैल इन ए सैल के लिए अपना दावा पेश किया।

साशा बैंक्स, बेली और एलिशा फॉक्स ने शार्लेट, डैना ब्रुक और नाया जैक्स को हराया

न्यू डे vs गैलोज और एंडरसन( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
Ad

यह मैच हमें लगभग हर हफ्ते रॉ में देखने को मिलता है। इस मैच की खास बात थी कि न्यू डे ने एंट्री करते हुए रैंप के साथ गियानी बूटी ओ बॉक्स रखा। न्यू डे ने गैलोज और एंडरसन को हराया केविन ओवंस vs सैथ रॉलिंस vs सेमी जेन( WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप) आज की रात का मेन इवेंट था ट्रिपल थ्रेट मैच, जिसमें केविन ओवंस, सैथ रॉलिंस और सेमी जेन के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला और यह एक शानदार मैच था। ओवंस ने यह मैच सेमी जेन को पिन करकर मैच को अपने नाम किया। केविन ओवंस ने सैथ रॉलिंस और सेमी जेन को हराया

लेखक- प्रत्यय घोष, अनुवादक- मयंक मेहता

Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications