2020 आने से पहले WWE का धमाकेदार लाइव इवेंट हुआ। इसमें स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स ने दस्तक दी।मेन इवेंट में रोमन रेंस ने अपने दुश्मन के खिलाफ स्ट्रीट फाइट की। ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा, एलेक्सा ब्लिस और स्मैकडाउन चैंपियन बेली ने भी अच्छा काम किया।
ये भी पढ़ें:WWE में साल 2019 की 40 बड़ी खबरों पर फटाफट एक नजर
हम आपके लिए हमेशा लाइव इवेंट्स के रिजल्ट्स लेकर आते हैं क्योंकि ये इवेंट बाकी WWE शो की तरह टीवी पर नहीं आता। जान लेते हैं कि इस बार के लाइव इवेंट में क्या हुआ।
-ब्रॉन स्ट्रोमैन, कोफी किंग्सटन और बिग ई ने शिंस्के नाकामुरा , सैमी जेन और सिजेरो को हराया।
-पूर्व चैंपियन कार्मेला ने सोन्या डेविल को मात दी।
-कलिस्टो और ग्रैन मैटालिक ने द रिवाइवल को ढेर किया।
-द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन और द मिज को ट्रिपल थ्रेट मैच में मात दी और यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया।
-शॉर्टी जी ने डॉल्फ जिगलर को सिंगल्स मैच में हराया।
-एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की जोड़ी ने WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली-साशा बैंक्स और लेसी इवांस और डैना ब्रूक को 3 वे टैग टीम मैच में हराया।
-रोमन रेंस ने अपने पुराने दुश्मन किंग कॉर्बिन को मॉन्ट्रियल स्ट्रीट फाइट में खूब धोया। इस मैच को रोमन रेंस ने जीता। मैच के साथ साथ रोमन रेंस को फैंस ने काफी अच्छा सपोर्ट किया।