स्पोर्ट्सकीड़ा एक्सक्लूसिव: साशा बैंक्स ने अबुधाबी में इतिहास रचने पर दिया बड़ा बयान

दिल्ली में होने वाले WWE लाइव इवेंट के पहले स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम को साशा बैंक्स से बातचीत करने का मौका मिला। 9 दिसंबर यानी आज दिल्ली में होने वाले WWE लाइव इवेंट में साशा का मुकाबला एलेक्सा ब्लिस के साथ होने वाला है।

इंडिया और फैंस को लेकर क्या सोच रही है आप ?

मैं इंडिया में आकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे बहुत सारे फैंस के मैसेज मिले "हाए, बॉस इंडिया में कब आओगे" और देखिए मैं आ गई यहां। मैं कल के शो का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और अपने फैंस से मिलने का भी, क्योंकि वो बेहद खुश और हल्ला मचाने वाले हैं।


आपकी इतिहास रचने की आदत है - शार्लेट के साथ NXT से लेकर हैल इन ए सैल तक। UAE देश में लास्ट नाइट पहली बार आपने और एलेक्सा ने विमेन्स मैच में इतिहास रचा था। कैसा लग रहा है आपको दोबारा इतिहास रच कर?
यह अविश्वासनीय था और निश्चित रूप से वो मेरे करियर के टॉप हाइलाइट्स में से एक है क्योंकि वो बहुत स्पेशल था। लास्ट नाइट वाकइ में जितने भी बंद दरवाजे और बाधाएं थी, आशा करते हैं कि विमेंस के लिए UAE में सारे दरवाजे खुले। पिछले साल और दो साल पहले, हम लोगों को रैसलिंग के लिए अनुमति नहीं दी गई थी, हमें बस बैठना और देखना होता था- उसके बाद से लास्ट नाइट की रैसलिंग में सच में वो सपना पूरा हो गया। दरअसल सिर्फ एंट्री को सुनने के लिए - क्योंकि हमें नहीं पता था कि वो हमें कैसे ले जाएंगे- लेकिन उन लोगों ने काफी शानदार स्वागत किया और मैं इस पर गर्व मेहसूस करती हूं।
आपने पहले कहा था कि आपका रैसलमेनिया को मेन इवेंट करने का सपना है। कल के बाद, आपको क्या लगता है कि अब वो सपना कब पूरा होगा?
रैसलमेनिया अप्रैल में आने वाला है, जो मेरी टाइमलाइन है। लेकिन, अगर ये इसी साल नहीं हुआ, मैं उसके लिए हर साल कोशिश करती रहूंगी। चाहे वो अप्रैल हो या मई, मैं कोशिशें करती रहूंगी क्योंकि वो मेरा सपना है। मैंने काफी ऐसी जीत हासिल की हैं जो "पहली बार हुई हो" और WWE में सच में मैं अपना फाइनल स्टैंप सहीं समय पर छोड़ना चाहती हूं। और सच में मुझे लगता है कि ये जल्द ही होने वाला है।
रॉ में पेज और एबसोल्यूशन की लड़ाई के बारे में आपका क्या ख्याल है?
आई थिंक दे सक, जस्ट किडिंग, बट दे डू। मुझे लगता है कि वास्तव में बहुत बढ़िया होगा अगर ज्यादा से ज्यादा विमेंस WWE में आती हैं तो। क्योंकि हमें काफी फ्रेश और उत्तेजक लोगों की जरूरत है। हां, उन्होंने मेरे ऊपर अटैक किया, लेकिन आए एम द बॉस और में उनसे बदला लेकर रहूंगी। मुझें अच्छा लगता है कि हमारे पास रॉ विमेंस चैंपियन के लिए काफी सारी कहानियां है। मैं ये जानने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि ये फैंस और परफॉर्मर के रूप में कहा तक जाता है।
असुका ने हाल ही में मेन रोस्टर में आपना डेब्यू किया है। उनकी स्ट्रीक तोड़ने पर क्या ख्याल है आपका?
मुझे लगता है कि असुका ग्रेट हैं लेकिन निश्चित रूप से सबसे बेस्ट नहीं हैं। आप सबसे बेस्ट को देख रहे हैं और सबसे बेस्ट से ही बात कर रहे हैं वहीं मैं असुका को आमने-सामने देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहीं, उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक को तोड़ेने के लिए मैं ही अकेली काफी हूं।
एलेक्सा ब्लिस फिलहाल रॉ विमेंस चैंपियन हैं और कल भी आपको उन्हें रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए सामना करना है। टाइटल को दोबारा जीतने का आपका क्या विचार है?
उम्मीद करती हूं कि कल की रात मैं ही जीत कर आउंगी और दोबारा इतिहास रचूंगी। और जब मैं ये कर दिखाउंगी, मैं भारत से 5 बार रॉ विमेंस चैंपियन बनकर जाउंगी।
WWE की फोर हॉर्स विमेन vs MMA की फोर हॉर्स विमेन के मैच के बारे में आपका क्या ख्याल है कि क्या होगा?

मुझे लगता है WWE में कुछ भी मुमकिन है। मुझे तो रोंडा राउज़ी के यहां आने की खबर मिली थी, लेकिन उन्होंने शान्या पर हस्ताक्षर किए, तो मैंने कहा, लेकर आओ उन्हें। लेकिन वो ना तो मेरी तरह हैं और ना होंगे और वो अच्छें लक वाले रैसलर्स नहीं हैं। दरअसल, मुझे लगता है कि में एक सांस में रोंडा राउज़ी को बाहर निकाल सकती हूं।


द फोर हॉर्स विमेन के साथ रहते हुए, आप लोग WWE विमेंस रेवोल्यूशन में प्रवेशक की मदद करते हैं। विमेंस रेवोल्यूशन में आपका क्या विचार है और अगले लेवल तक कैसे ये प्रोग्रेस लेकर आएगा?
मुझे लगता है कि हम लोग हर हफ्ते प्रोग्रेस करते हैं। लास्ट नाइट UAE में विमेंस मैच के लिए बहुत ही स्पेशल थी। हमारा विमेंस मनी इन द बैंक लेडर मैच भी था, जिसमें दुनिया भर से महिलाओं के हस्ताक्षर लिए गए थे, कविता देवी भी उसमें शामिल थीं- जोकि WWE में पहली भारतीय महिला हैं। ऐसी चीज़ों का होना और मे यंग क्लासिक में परफॉर्म करना- वो मुकाबला जिसमें आपको दुनिया भर की विमेंस की प्रतिस्पर्धा और उनकी ताकत को देखने में सच में मज़ा आएगा। उस जैसी चीज के होने के बाद ये तो साबित हो गया कि विमेंस कुछ भी कर सकती हैं और हम सारे बंध दरवाजे तोड़कर सीढ़िया तक पहुंच अपने सपनों को पूरा करेंगी।

मेन रोस्टर में अभी बहुत सारी महिलाएं हैं, क्या आप विमेंस रॉयल रंबल के कभी भी होने की कल्पना कर रही हैं?
हां, मैं सच में कल्पना कर रही हूं और वो जनवरी के महीने में आना वाला है, देखते हैं क्या होता है।
WWE के बाहर और अंदर कौन-सी महिलाएं हैं जो आपको प्रभावित करती हैं?
मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित एडी गुरेरो ने किया था। बात विमेंस की करें, तो मनामी टोयटा वो पहली थीं जिन्होंने मुझे प्रभावित किया। दूसरी, मुझे मोली होली और जैकलीन बहुत पसंद हैं। WWE हॉल ऑफ फ्रेम में उनका मुकाबला बेहतरीन होता है।
भारतीय फैंस के लिए क्या मैसेज पहुंचाना चाहती है?
मैं आप सभी को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। आपको वर्ल्ड का सबसे बेस्ट स्पोर्ट एंटरटेंमेंट शो देखने को मिलेगा। वहीं आपको RAW के सभी पसंदीदा WWE सुपरस्टार्स देखने को भी मिलेंगे। "Legit Boss" साशा बैंक्स को भी आपको भारत में देखना का मौका मिलेगा।
लेखक-प्रत्यय घोष, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया