WWE रॉ का लाइव इवेंट आज कनाडा के ओशावा शहर में हुआ। कनाडा के रैसलिंग फैंस को शो के दौरान कई अच्छे मैच देखने को मिले। शो की शुरुआत ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस के मैच से हुई, तो शो का अंत एक 6 मैन टैग टीम मैच के साथ हुआ। ओशावा के फैंस को कुल मिलाकर 8 मैच देखने को मिले, जिनमें से सिर्फ 1 ही चैंपियनशिप मैच था। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को लाइव इवेंट के दौरान शेमस और सिजेरो ने डिफेंड किया।
कनाडा के ओशावा में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
शो के पहले मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना इलायस के साथ हुआ। स्ट्रोमैन ने रनिंग पावरस्लैम के जरिए मैच जीता। हीथ स्लेटर और रायनो की जोड़ी ने द रिवाइवल को मात दी। मैट हार्डी का सामना गोल्डस्ट के साथ हुआ और यहां जीत हार्डी के नाम रही। क्रूजरवेट सुपरस्टार सैड्रिक एलैक्जेंडर का सामना TJP के साथ हुआ और जीत सैड्रिक की हुई। WWE रॉ टैग टीम टाइटल के लिए शेमस और सिजेरो की टक्कर ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के साथ हुई। इस मैच में द बार अपना टाइटल बचाने में डिफेंड करने में कामयाब रही। अपोलो क्रूज़ का सामना कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ। इस मैच में डैना ब्रूक भी क्रूज के साथ थीं। हॉकिंस की हार की स्ट्रीक जारी रही और उन्हें हार नसीब हुई। विमेंस डिवीजन के मैच में साशा बैंक्स और बेली ने टीम बनाकर रॉ टैग टीम चैंपियन एलैक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स को हराया। मेन इवेंट मैच में फैंस को नई शील्ड देखने को मिली। सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और रोमन रेंस ने टीम बनाकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़, बो डैलस, कर्टिस एक्सल को हराया।