WWE Live Event रिजल्ट्स, रेनो : 10 जून, 2019
WWE का कार्यक्रम पूरी तरह व्यस्त है। लगातार लाइव शो और इसके बाद स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी की तैयारी चल रही है। फैंस भी इसके समर्थन में पूरी तरह है और सुपरस्टार्स का हौंसला अफजाई कर रहे है। सुपरस्टार्स भी अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं।
इस बार रेनो में WWE लाइव इवेंट का आयोजन हुआ। काफी संख्या में फैंस इस शो को देखने आए। सभी स्मैकडाउन सुपरस्टार्स ने इस शो में हिस्सा लिया। वहीं रॉ के कुछ सुपरस्टार्स भी नजर आए। सुपरस्टार्स ने अपनी पूरी ताकत यहां पर दिखाई। तो आइये देखते हैं रेनो में हुए इस लाइव इवेंट में किसे मिली जीत और किसे मिली हार।
-फिन बैलर ने अली और नाकामुरा को हराकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की।
-कैरी सेन और असुका ने शानदार मुकाबले में मैंडी रोज और सोन्या डेविल को दी मात।
-मैट हार्डी ने बडी मर्फी को हराया।
-डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन ने चैड गेबल और अपोलो क्रूज को हराकर स्मकैडाउऩ टैग टीम टाइटल डिफेंड किया।
-रोमन रेंस ने इलायस को को हराया
-एंबर मून ने लिव मोर्गन को हराया
-कड़े मुकाबले में रैंडी ऑर्ट ने एलिस्टर ब्लैक को हराया।
-कोफी किंग्सटन ने डॉल्फ जिगलर को हराकर WWE चैंपियनशिप डिफेंड की।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं