WWE रॉ का लाइव इवेंट इस बार हैलिफैक्स में हुआ । रेड ब्रांड के इस इवेंट में सभी बड़े सुपरस्टार्स ने पार्ट लिया जबकि सैथ रॉलिंस कुछ कारणों से इस शो पर नहीं पहुंच पाए। लाइव इवेंट के मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला जिसमें रोमन रेंस , ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो ने हिस्सा लिया।
टैग टीम चैंपियन्स का सामना द रिवाइवल से हुआ जबकि क्रूजरवेट चैंपियन नेविल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। रॉ विमेंस डिवीजन में एलेक्ला ब्लिस ने साशा बैंक्स और नाया जैक्स का सामना किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो फैंस ने इस लाइन इवेंट को काफी पसंद किया। सैथ रॉलिंस की गैरमौजूदगी में डीन एम्ब्रोज को अकेले मैच लड़ना पड़ा, अगर सैथ वहां होते तो फैंस को टैग मैच देखने को मिल सकता था।
हैलिफैक्स में हुए रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर एक नजक-
-रॉ टैग टीम चैंपियन शेमन और सिजेरो ने द रिवाइवल को मात दी।
-जेसन जॉर्डन से हारे इलायस।
-रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने नाया जैक्स और साशा बैंक्स को हराया।
-फिन बैलर ने डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए ब्रे वायट पर जीत दर्ज की।
-क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने एकिरा टोजावा को हराया।
-डीन एम्ब्रोज ने कार्ल एंडरसन को ढेर किया।
-मेन इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो को हरा दिया।