WWE रॉ का लाइव इवेंट न्यूयॉर्क के बफैलो में हुआ। ये लाइव इवेंट कई मायनों में खास था क्योंकि इस लाइव इवेंट में फिन बैलर और ट्रिपल एच ने रिंग में वापसी की। शो का मेन इवेंट मैच 6 मैन टैग टीम मैच था, जोकि टीम ट्रिपल एच और टीम बैलर के बीच था। शो के दौरान कुल मिलाकर 8 मैच देखने को मिले। जिनमें टैग टीम मैच, रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच शामिल थे। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी अपनी दुश्मनी को आगे ले जाते हुए दिखे। बफैलो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे आप नीचे देख सकते हैं: -शो का पहला मैच बिग कैस औऱ जिंदर महल के बीच हुआ। इस मैच में बिग कैस ने आसानी के साथ जीत दर्ज की। -क्रूजरवेट डिवीजन में चैंपियनशिप के लिए नेविल और रिच स्वॉन के बीच मैच हुआ, जिसमें नेविल विजयी हुए। -विमेंस डीविजन में टैग टीम मैच देखने को मिला। साशा बैंक्स और एलिसा फॉक्स ने डैना ब्रूक और नाया जैक्स को मात दी। -रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कंपनी की 3 टैग टीमों के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ, जिसमें ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने न्यू डे और शेमस-सिजेरो को मात दी। -ब्रॉक लैसनर का सामना सिंगल्स मैच में बिग शो के साथ हुआ। दोनों स्टार्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में ब्रॉक लैसनर ने F-5 देकर बिग शो के खिलाफ जीत दर्ज की। -बेली और शार्लेट के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में बेली ने बाजी मारी। -ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच हुए मैच में ब्रॉन ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जीत आखिर में रोमन रेंस को मिली। -सैमी जेन, क्रिस जैरिको और फिन बैलर की टीम ने ट्रिपल एच, समोआ जो और केविन ओवंस को मात दी। Welcome to @FinnBalor ???? Awesome Triple Match. #wwebuffalo #BelieveThat pic.twitter.com/jUL9LKyEcr — King Of Empire ?? (@SalikSK4) March 11, 2017 There's nothing quite like it... Thank you #WWEBuffalo. #GameTime pic.twitter.com/ht93BawZYB — Triple H (@TripleH) March 11, 2017 #wwebuffalo #RomanReigns Credit:Rob Pierce jr on Facebook! pic.twitter.com/3OQEfTNZo8 — RomanReigns OnevsAll (@RomanROnevsAll) March 11, 2017 Victory ? #WWEBuffalo pic.twitter.com/ht8NKbZACI — proud ? (@BayleyPromoWWE) March 11, 2017 Brock Lesnar destroys Big Show at #WWEBuffalo... don't think I've ever seen this outcome before. pic.twitter.com/8xo2Iyh9zL — Mikey (@LesnarSupport) March 11, 2017 @HeymanHustle #brocklesnar taught @WWETheBigShow a lesson tonight #wwebuffalo pic.twitter.com/TVwYDOVMr9 — Dominic Catalano (@Dominator3685) March 11, 2017