स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इस बार लिले में हुआ। ब्लू ब्रांड के काफी सारे सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट का भार एक बार फिर से रोमन रेंस पर था। जबकि डेनियल ब्रायन एक फेस के तौर पर सामने आए।ये भी पढे़ें- WWE Live Event रिजल्ट्स, 12 नवंबर 2019, एम्सटर्डम: फीन्ड ने रॉलिंस को स्ट्रीट फाइट में हरायाआपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके।चलिए नजर डालते हैं लाइव इवेंट में हुए सभी मुकाबलों के परिणामों पर--WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द न्यू डे (बिग ई और कोफी किंग्सटन ) ने द रिवाइवल (स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर) समेत एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर को हराया।-एंड्राडे और सिनकारा की दुश्मनी देखने को मिली, एंड्राडे ने जीत दर्ज की।-कार्मेला और डैना ब्रूक की जोड़ी ने द आइकॉनिक्स (बिली के- पेटर रॉइस) को ढेर किया।-WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अली का सामना शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हुआ। इस मैच में सैमी जेन ने दखल दिया जिसके कारण मैच डिस्क्वालिफाई हो गया। इस मैच में ब्रायन सुपरस्टार अली को बचाने के लिए आए।-अली और डेनियल ब्रायन की टीम ने सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा को हराया।-फैंस को 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इसमें अपोलो क्रूज, द लूचा हाउस पार्टी (ग्रैन मैटालिक, लिंस डोराडो) और शार्टी जी ने बो डैलास, सिजेरो, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रुड को हराया।-स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने शार्लेट को हराया टाइटल रिटेन किया।-मेन इवेंट में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन का मैच हुआ। इस कहानी को फैंस पंसद कर रहे हैं क्योंकि कुछ टाइम पहले कॉर्बिन ने इसका आगाज किया था। हालांकि रोमन रेंस हमेशा कॉर्बिन पर जीत दर्ज करते हैं वैसा ही इस बार भी हुआ।@WWERomanReigns (12.11.2019., Tuesday) at #WWELille, France 😊! @WWERomanReigns @4evereigns @HandyRed @MrsMileyReigns @reigns_page @HandyRed @CanovaCornwell @BlueRos90487436 @Reigns_Reigns1 @Heavnzsent952 @QbArijoRR @rockfan_86 @ZeeshanKhanWWE (Credit to; peenaert/karin_janson) pic.twitter.com/ZLL7v3a26j— Andrijana ☺️ -Joe Anoa'i aka Roman Reigns (@andrijanadiamon) November 13, 2019The Big Dog @WWERomanReigns at #WWELille 😊#romanreigns #romanempire #believeinthefight #wwe #raw #smackdown #joeanoai (cr: peenaert/IG) pic.twitter.com/hNTQ9IjuL7— theromanreignsempirecom (@TheRREmpire_) November 13, 2019#WWELille pic.twitter.com/vlH2LFYDrq— jacketmich (@karbowyfabien) November 13, 2019#TheBigDog @WWERomanReigns 💪🏼🤙🏼 #WWELive #WWELille #WWEFrance 📸 aurelienealet pic.twitter.com/L2FcSpvZEZ— RJ (@SFR_RR_inspired) November 13, 2019Bayley doesn’t permit sheep to film her. #WWELille pic.twitter.com/ZhYBkezjGu— BayleyMedia FAN ACCOUNT NOT BAYLEY (@BayleyPamBayley) November 13, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं