WWE रॉ का लाइव इवेंट साउथ अफ्रीका के केपटाउन शह में किया। फैंस को रॉ की 3 चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले। कंपनी ने शो की शुरुआत WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रूनो सैमार्टिनो को श्रद्धांजलि देकर की। 10 बार बैल बजाकर ब्रूनो की सैल्यूट किया गया। शो के दौरान क्रूजरवेट, विमेंस चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की गई। शो का मेन इवेंट मैच रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस के साथ हुआ।
केपटाउन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
मैट हार्डी और ब्रे वायट की जोड़ी ने द बार और ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन को ट्रिपल थ्रैट मैच में धूल चटाई। WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में चैंपियन सैड्रिक एलैक्जेंडर ने ड्रू गुलक को हराया। बेली का सामना साशा बैंक्स के साथ हुआ, जिसमें जीत बेबीफेस बेली की हुई। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच मैच हुआ। इस मैच में सैथ ने फिन को हराया और टाइटल का बचाव किया। अपोलो क्रूज़ और टाइटल ओ'नील ने बो डैलस और कर्टिस एक्सल को 4 मैन टैग टीम मैच में शिकस्त दी। -रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स की टक्कर सोन्या डेविल से हुई। नाया जैक्स को अपना टाइटल रिटेन करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। -शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस के साथ ट्रिपल थ्रैट नो डिसक्वालीफिकेशन मैच लड़ा। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को टेबल पर पटका और उसके बाद इलायस को स्पीयर देकर मैच जीता।