17 मार्च को WWE रॉ का लाइव इवेंट न्यूयॉर्क में हुआ तो वहीं 18 मार्च को लाइव इवेंट पैनसिल्वेनिया के एलनटाउन में हुआ। लाइव इवेंट के दौरान WWE रॉ के ज्यादातर सुपरस्टार्स मौजूद रहे। शो के दौरान टैग टीम मैच, विमेंस डीविजन और क्रूजरवेट डिवीजन का मैच देखने को मिला। लाइव इवेंट में यूएस चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कोई भी मैच नहीं हुआ। एलनटाउन में हुए मैचोें के नतीजे: -ल्यूक गैलोज़-कार्ल एंडरसन ने शेमस-सिजेरो और द न्यू डे को हराया। ये मैच रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ था। -बिग कैस और भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल के बीच मैच देखने को मिला। उम्मीद के मुताबिक जीत बिग कैस को ही मिली। इस मैच के लिए एंजो अपने साथ बिग कैस के साथ मौजूद रहे। -नेविल का सामना WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में रिच स्वॉन से हुआ, जिसमें नेविल को जीत मिली। -6 मैन टैग टीम मैच में गोल्डन ट्रुथ, सिन कारा और कर्टिस एक्सल ने मिलकर द शाइनिंग स्टार्स, बो डैलस और टाइटस ओ नील को हराया। -फिन बैलर और सैमी जेन का सामना केविन ओवंस और समोआ जो के साथ हुआ। फिन बैलर ने ओवंस को कू डी ग्रा देकर जीत हासिल की। फिन लाइव इवेंट्स में फाइट करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वो अभी टीवी पर नजर नहीं दिखे हैं। -विमेंस डीविजन के मैच में बेली-साशा बैंक्स ने मिलकर नाया जैक्स और शार्लेट को पटखनी दी। -शो के मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामन द बिग डॉग रोमन रेंस के साथ हुआ। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर देकर जीत हासिल की। एलनटाउन में हुए मैचोें की वीडियो और फोटो हाइलाइट्स: ? Thank you #WWEAllentown, you made my wrestling heart happy. ? pic.twitter.com/qjW0v4SI1h — Bayley (@itsBayleyWWE) March 19, 2017 Sami Zayn and Finn Balor were my favorite :) #WWEAllentown @iLikeSamiZayn @FinnBalor pic.twitter.com/wBQ13lqvBq — lauren nicole (@wwelauren) March 19, 2017 I took some great pictures of @FinnBalor #wweallentown pic.twitter.com/s26WkMgXCd — Jess (@xoJessiLynn19) March 19, 2017 Beautiful finish ! ? #wweallentown #wwe @FinnBalor @FightOwensFight @iLikeSamiZayn pic.twitter.com/Jm9MpqF0kk — Carmen Ciampi (@Carmen5501) March 19, 2017 #WWEAllentown... #HowYouDoin? @wweaallday21 #BigCass A post shared by WWE (@wwe) on Mar 18, 2017 at 4:58pm PDT