WWE रॉ का लगातार दूसरे दिन केपटाउन में लाइव इवेंट हुआ। जिसके मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना समोआ जो के साथ हुआ। मैच के दौरान रोमन रेंस के सिर से खून भी बहने लगा था। इसके अलावा 2 पुराने दुश्मन सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने टैग टीम बनाई थी।
केपटाउन में दूसरे दिन हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजें:
WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने टीम बनाकर कर्टिस एक्सल और बो डैलस के खिलाफ मैच जीता। ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना इलायस के साथ हुआ और यहां जीत स्ट्रोमैन को मिली। WWE क्रूजरवेट चैंपियन सैड्रिक एलैक्जेंडर ने ड्रू गुलक के खिलाफ टाइटल मैच में जीत हासिल की। मैट हार्डी और ब्रे वायट की जोड़ी ने टैग टीम मैच में सिजेरो और शेमस को हराया। विमेंस डिवीजन में ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला, जहां असुका, बेली और साशा बैंक्स का आमना-सामना हुआ। असुका ने बेली को असुका लॉक में जकड़कर हराया और मैच जीता। टाइटस ओ नील और अपोलो क्रूज़ ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को शिकस्त दी। रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने मैंडी रोज़ के खिलाफ जीत दर्ज की। केपटाउन में हुए लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना समोआ जो के साथ हुआ। मैच के आखिर में रोमन रेंस के सिर में चोट लग गई और खून बहने लगे। इस वजह से रोमन रेंस मैच के बाद फैंस से हाथ नहीं मिला पाए और ना ही उनके साथ सेल्फी खिंचवाए पाए। जो को स्पीयर देकर रोमन रेंस ने मैच अपने नाम किया।