WWE बैटलग्राउंड से 1 दिन पहले स्मैकडाउन का लाइव इवेंट न्यू जर्सी के वाइल्डवुड में हुआ। शो के मेन इवेंट में रुसेव का सामना 16 बार के WWE चैंपियन के जॉन सीना के साथ हुआ। जिंदर महल का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा और डॉल्फ जिगलर के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में हुआ।
वाइल्डवुड में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-WWE यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को हराकर अपने खिताब का बचाव किया। -मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन ने सैमी जेन के खिलाफ जीत दर्ज की। -द हाइप ब्रोस, टाय डिलिंजर और ल्यूक हार्पर ने टीम बनाकर एरिक रोवन, एडन इंग्लिश और द एस्सेंशन के खिलाफ जीत हासिल की। -टैग टीम मैच खत्म होने के बाद द एस्सेंशन के ओपन चैलेंज को कॉनर ने स्वीकार किया। चैड गेबल ने आकर चैलेंज स्वीकार किया और सिर्फ 10 सेकेंड में ही कॉनर को हरा दिया। -WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल, शिंस्के नाकामुरा और डॉल्फ जिगलर के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ, जिसमें जिंदर ने जीत हासिल की। -विमेंस डीविजन के फैटल 5 वे मैच में शार्लेट ने नटालिया, टैमिना स्नूका, लाना और बैकी लिंच को मात दी। -द उसोज़ ने ब्रीजांगो और न्यू डे को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल अपने नाम किया। -मेन इवेंट मैच में जॉन सीना और रुसेव के बीच टक्कर हुई। दोनों ही स्टार्स बैटलग्राउंड में भी आमने सामने होंगे। इससे पहले जॉन सीना ने रुसेव को मात दी।