आज स्मैकडाउन का लाइव इवेंट चिली के सैंटिआगो में हुआ। इसके साथ ही स्मैकडाउन टीम के साउथ अमेरिकी दौरे का अंत हुआ। शो में एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस ने हिस्सा नहीं लिया। केविन ओवंस निजी कारणों की वजह से इस टूर को बीच में छोड़कर चले गए। वहीं जिस समय ये लाइव इवेंट हो रहा था, उस दौरान एजे स्टाइल्स, फिन बैलर के साथ TLC में मैच लड़ रहे थे। स्मैकडाउन के 2 बड़े सुपरस्टार्स की कमी को पूरा करने के लिए WWE लैजेंड ट्रिपल एच को रिंग में उतरना पड़ा। उन्होंने रूसेव के साथ मैच लड़ा और मैच खत्म होने के बाद न्यू डे का फेमस डांस भी किया। सैंटिआगो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -शो के शुरुआती मैच में सिन कारा का सामना एडन इंग्लिश के साथ हुआ। मैच को लूचाडोर सिन कारा ने जीता। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया ने नेओमी को शार्पशूटर देकर मैच को अपने नाम किया। -केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स की गैरमौजूदगी में ट्रिपल एच रिंग में उतरे और पैडीग्री देकर रूसेव को हराया। ट्रिपल एच की जीत होने के बाद न्यू डे की टीम रिंग में आ गई और फिर HHH ने न्यू डे का सिग्नेचर डांस किया। जाने से पहले उन्होंने कोफी किंग्सटन को पैडीग्री दी। -शार्लेट और बैकी लिंच ने मिलकर कार्मेला और टैमिना के हराया। शार्लेट ने कार्मेला पर अपना सबमिशन मूव फिगर 8 लगाया और उन्हें टैपआउट करने पर मजबूर किया। -US चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच में बैरन कॉर्बिन ने बॉबी रूड और टाय डिलिंजर को हराया। -मेन इवेंट मैच में जिंदर महल का सामना शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ। जिंदर महल ने खल्लास फिनिशर मारकर मैच जीता। उसके बाद सिंह ब्रदर्स और महल ने नाकामुरा पर अटैक किया। आखिर में नाकामुरा ने जिंदर पर किनशासा मारा। OK This?@TripleH #WWESantiago #HHHinChile @TripleH pic.twitter.com/xcUgkaj0FH — TheRareMaahiMayuri❤️ (@HHHRocksMyWorld) October 22, 2017 Thanks @tripleh #WWESantiago #KingOfKings @WWE @FansWWEUniverse @FansWWE_es pic.twitter.com/qgSDvRAbyf — Angelina Iglesias ? (@AngiePrint) October 23, 2017 @BeckyLynchWWE Chile loves you.. we sing celtic invasion with the heart (your dance moves have a lot of style) #WWESantiago #WWEChile pic.twitter.com/oBeNlfI9Az — Charlynch/SethFinnAJ (@Claudia_arayah) October 23, 2017 Strutin' my way in #WWESantiago. ? pic.twitter.com/4kS0uXgTdl — Cashin' checks. (@ToBeThroned) October 23, 2017 @ShinsukeN thanks So much for a great show I hope you enjoyed the Chilean fans #WWESantiago #WWEChile pic.twitter.com/ZIaLoaIEew — Charlynch/SethFinnAJ (@Claudia_arayah) October 23, 2017 Que lujo fue ver a @ShinsukeN en #WWESantiago pic.twitter.com/OInJ86qkYL — Sebastián Pasutti (@LICHRemnant) October 23, 2017