WWE रॉ का लाइव इवेंट इस बार वॉशिंगटन, एवरेट में हुआ। इस इवेंट में रेड ब्रांड के कई सारे बड़े सुपरस्टार्स ने दस्तक दी। इस पूरे इवेंट को काफी पंसद किया गया। मेन इवेंट में रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस का मैच देखने को मिला। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन का आंतक भी फैंस के सामने आया। वोकन मैट हार्डी और ब्रे वायट की दुश्मनी भी शानदार रही। चलिए नजर डालते है कि रॉ के इस लाइव इवेंट में हुए मैचों के परिणामों पर
- वोकन मैट हार्डी का सामना ब्रे वायट के साथ हुआ। इस मैच में मैट हार्डी ने ट्विटस्ट ऑफ फेट फिनिशर मारकर वायट को मात दी। -द क्लब के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने मैजिक किलर फिनिशर देकर रिवाइवल को मात दी। मैच हारने के बाद रिवाइवल टीम ने पूरे ओपन चैलेंज दिया। चैलेंज स्वीकारते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हुई और उन्होंने आकर स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर को पावरबॉम्ब का शिकार बनाया। -गोल्डस्ट ने कर्ट हॉकिंस को हराया। -शेमस और सिजेरो ने सैथ रॉलिंस, फिन बैलर की जोड़ी को टैग टीम मैच में हराकर अपने खिताब का बचाव किया। -ग्रेन मैटालिक और कलिस्टो ने एरिवा डावारी और ड्रयू ग्लुैक -असुका ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए नाया जैक्स को काउंटआउट से हराया। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना इलायस के साथ हुआ। रोमन रेंस ने पिन फॉल के जरिए मैच में जीत हासिल की।