WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट बीती 24 तारीख को आयोवा के डुबुके में हुआ। यहां स्मैकडाउन रोस्टर के ज्यादातर स्टार्स मौजूद थे। 7 साल बाद ये पहला मौका था, जब WWE का कोई इवेंट डुबुके में हुआ। आखिरी बार यहां WWE का इवेंट 2009 में हुआ था। लाइव इवेंट के दौरान काफी सारे अच्छे मैच देखने को मिले। लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर: -लाइव इवेंट के दौरान अपोलो क्रूज का सामना द मिज़ के साथ हुआ। अपोलो क्रूज ने स्पिन आउट पावरबॉम्ब लगाकर द मिज़ को हराया। -अमेरिकन एल्फा और हाइप ब्रोस ने टीम बनाकर एस्सेंशन और वॉडविलंस का सामना किया, इस मैच में जीत बेबीफेस टीमों अमेरिकन एल्फा और हाइप ब्रोस की हुई। -बैकी लिंच, नेओमी Vs नटाल्या, एलैक्सा ब्लिस, कार्मैला के बीच 3 ऑन 2 का हैंडीकैप मैच देखने को मिला। 1 रैसलर कम होने के बावजूद भी बैकी लिंच की टीम की जीत हुई। -केन और ब्रे वायट की जंग लगातार जारी है, मैच के दौरान केन ने पिन फॉल के जरिए ब्रे को मात दी। मैच के बाद केन को ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर ने मिलकर बुरी तरह मारा। -हाल ही में चोट से लौट कलिस्टो ने अपने प्रतिद्वंदी टायलर ब्रीज को पिन फॉल कर कराया। -स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर और रायनो की जो़ड़ी ने द उसोज़ को पटखनी दी। -जैक स्वैगर और बैरन कॉर्बिन के बीच भी लगातार दुश्मनी जा रही है। हमेशा मैच में बैरन को ही जीत मिलती है, डुबुके में हुए लाइव इवेंट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। -WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज़ के साथ हुआ। एजे स्टाइल्स ने डीन को पिनफॉल के जरिए हराया। WWE लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: After the Ambrose/Styles match... #WWEDubuque pic.twitter.com/BTdSLjZEZQ — Freaky Fred Francis (@fredjfrancis) October 25, 2016 AJ Styles v Dean Ambrose for WWE title! MAIN EVENT! #WWEDubuque pic.twitter.com/KutgslpZaR — Freaky Fred Francis (@fredjfrancis) October 25, 2016 Champs twinning at #WWEDubuque @AJStylesOrg pic.twitter.com/tnTUpx0mS3 — Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) October 24, 2016 I relived my childhood in this very moment @KaneWWE Thank you!!! #WWEDubuque ❤️ #Kane pic.twitter.com/wlbENLSCd7 — ?❤️⚾️?? (@Khaleesi47) October 25, 2016 Hello Iowa! #wwedubuque #wwelive ??? @MmmGorgeous pic.twitter.com/KVylsGtTwN — Nattie (@NatbyNature) October 24, 2016