WWE लाइव आया फेयरफैक्स से और इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर ने। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने मेन इवेंट में न्यू डे के साथ टीम बनाते हुए सामना किया शेल्टन बेंजामिन, चैड गेबल, रूसेव और एडन इंग्लिश का। इसके अलावा WWE से निकाले जा चुके सैमी जेन और केविन ओवंस ने आकर शेन मैकमैहन के ऊपर निशाना साधा। भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने भी बॉबी रूड का सामना किया, तो वहीं यूएस चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने लाइव इवेंट में किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया।
फेयरफैक्स में हुए सभी मैचों के परिणाम:
-बॉबी रूड ने सिंगल्स मैच में जिंदर महल को शिकस्त दी। -द उसोज ने ब्लजिन ब्रदर्स को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। -सिनकारा और द एसेंशन ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में प्राइमो, मोजो राउली और माइक कनेलिस को हराया। -टायलर ब्रीज ने रोलअप के जरिए टाय डिलिंजर को हराया। इस मैच के दौरान फानडैंगो भी टायलर के साथ थे। -सैमी जेन और केविन ओवंस ने रिंग के बीच में आकर शेन मैकमैहन के ऊपर निशाना साधा। -शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मैच में बैरन कॉर्बिन को मात दी। -बैकी लिंच और नेओमी ने टैग टीम मैच में कार्मेला और नटालिया को शिकस्त दी। -न्यू डे और WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने रूसेव, एडन इंग्लिश, चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन को 8 मैन टैग टीम मैच में हराया। एजे ने अंत में एडन इंग्लिश को फिनोमिनल फोरआर्म देकर अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।
Great time tonight @WWE live at the @eaglebankarena in #wwefairfax. Only thing disappointing about it was not getting to see @MsCharlotteWWE. My daughter still had a great time especially with her new @AJStylesOrg gloves and @BeckyLynchWWE goggles. I myself got a @RusevBUL shirt pic.twitter.com/ZTkrqhacNg
— Steven Llewellyn (@lightningsteve) March 26, 2018
#WWEFairfax #DayOneIsh pic.twitter.com/wMiDTCYWRW
— The Usos.֮ (@UcePenitentiary) March 26, 2018
?⚫️#WWEFairfax #SDLive pic.twitter.com/MlxE1GDDcK
— Singh Brothers (@SinghBrosWWE) March 26, 2018
.@WWEBigE is a gem #WWEFairfax #wwelive pic.twitter.com/kzFo53mMMs
— Cody Borden (@codysXe1) March 26, 2018
#WWEFairfax, as far as I'm concerned, you all are the worst town I've ever visited. You don't get it. None of you get it and I'm not gonna waste any time further speaking. We're gone. pic.twitter.com/VXD04tbvlr
— I don't care anymore. This is the monster created. (@ToEndureDespair) March 26, 2018