WWE का लाइव इवेंट हुआ एल्बनि में, जिसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स ने। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड किया। लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 3 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। इसके अलावा समोआ जो और फिन बैलर के बीच भी एक शानदार मैच देखने को मिला। लाइव इवेंट के दौरान केन ने गाना गाने के बाद द क्ल्ब और इलायस को चोकस्लैम दिया, तो हीथ स्लेटर को भी एक और हार का सामना करना पड़ा। एल्बनि में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणामों पर एक नजर डालते हैं:
-एंजो अमोरे ने कलिस्टो को हराते हुए क्रूजरवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। -राइनो, हीथ स्लेटर, गोल्डस्ट, टाइटस ओ नील और अपोलो क्रूज ने द रिवाइवल, द मिजटूराज और हीथ स्लेटर को मात दी। मैच के अंत में राइनो ने हीथ स्लेटर को स्पाइनबस्टर देकर अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। -साशा बैंक्स और बेली ने सोन्या डेविल और मैंडी रोज को टैग टीम मैच में हराया। मैच के अंत में सोन्या ने बैंक्स स्टेटमेंट के आगे टैप आउट कर दिया। -मैट हार्डी ने ब्रे वायट को ट्विस्ट ऑफ फेट देकर हराया। -केन ने इलायस और द क्लब के साथ पहले गाना गाया और उसके बाद तीनों को चोकस्लैम दिया। -असुका और डैना ब्रुक ने एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को हराया। इस मैच में मिकी जेम्स स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में थीं। -सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने शेमस और सिजेरो को केज मैच में हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के अंत में रॉलिंस और जॉर्डन ने केज को एक्सकेप करके चैंपियनशिप को रिटेन किया। -समोआ जो ने फिन बैलर को कोकिना क्लच में सबमिट कराकर इस मैच को अपने नाम किया। -मेन इवेंट में रोमन रेंस ने जॉन सीना को स्पीयर देकर इस मैच को अपने नाम करते हुए आईसी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
.@JohnCena & @WWERomanReigns put on a great show at #WWEAlbany. It was a great match. Proud to have gotten to see it live. @WWE pic.twitter.com/HFNz3uYRvU
— Steven Bassin (@SBassin_Sports) December 30, 2017
At #WWEAlbany Asuka might have beat me. But that doesn't happen again! That's a promise. Next city is already waiting. But I'm glad that Nia is on my side. pic.twitter.com/QnRFwHcl2N — All the Ways to Be W-I-C-K-E-D. (@WitchOfGlory) December 30, 2017
#WWEAlbany @KaneWWE Walks with & sings with @IAmEliasWWE pic.twitter.com/ahX95lRObi
— Mat Maniac (@MatManiac1) December 30, 2017
You the man @WWERollins! Thanks for the high five! #WWEAlbany pic.twitter.com/9htg7uc4l0 — Steven Bassin (@SBassin_Sports) December 30, 2017
