WWE लाइव आई ब्रूमफील्ड से, जहां रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस और बिग शो के बीच स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। उसके अलावा नेविल ने WWE क्यूजरवेट चैंपियनशिप को सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ डिफ़ेंड किया, तो ड क्लब ने शेमस और सिजेरो के खिलाफ रॉ टैग टीम टाइटल को डिफ़ेंड किया। रॉ विमेन्स चैम्पियन 6 वोमेन टैग टीम मैच में शामिल थी, तो सैमी जेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी लड़ाई यहाँ भी जारी रखी। शो की शुरुआत हुई न्यू डे vs शाइनिंग स्टार्स और टाइटस ऑ नील के बीच मुक़ाबले के साथ।
ब्रूमफील्ड में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स :
# न्यू डे ने शाइनिंग स्टार्स और टाइट्स ऑ नील को हराया # गोल्डन ट्रुथ और सिन कारा ने बो डैलस, कर्टिस एक्सल और जिंदर महल को हराया # ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सैमे जेन को हराया # बिग कैस ने रुसेव को हराया # ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने शेमस और सिजेरो को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया # नेविल ने क्रूजरवेट टाइटल को सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराया # साशा बैंक्स, बेली और एलिशा फॉक्स ने शार्लेट फ्लेयर, डैना ब्रुक और नाया जैक्स को हराया # बिग शो ने केविन ओवंस को स्ट्रीट फाइट में हराया
Edited by Staff Editor