WWE रॉ रोस्टर का लाइव इवेंट मिशीगन के कालामाज़ू शहर में हुआ। कालामाज़ू में हुए लाइव इवेंट में आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र केन रहे। केन ने रॉयल रम्बल 2018 के बाद पहली बार रिंग में वापसी की और उन्होंने अपने पुरानी दुश्मनी को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ही शुरु किया। हालांकि केन को करीब 8 मिनट चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और इलायस की टक्कर हुई। WWE के लाइव इवेंट्स में बेबीफेस रैसलरों की जीत होती है, ताकि फैंस को नतीजे मन-मुताबिक देखने को मिले और वो खुशी-खुशी एरीना से जा सकें।
कालामाज़ू में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-मैट हार्डी ने सिंगल्स मैच में ब्रे वायट को मात दी। वायट सिस्टर एबीगेल फिनिशर लगा रहे थे, तभी उससे बचते हुए हार्डी ने उन्हें ट्विस्ट ऑफ फेट देकर मैच जीता। -क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में लिंस डोराडो और मुस्तफा अली ने जैक गैलेहर और आरिया डेवारी को मात दी। -ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करीब महीने बाद WWE रिंग में वापसी करने वाले केन के साथ हुआ। स्ट्रोमैन ने केन को रनिंग पावरस्लैम देकर मैच जीता। -हीथ स्लेटर और रायनो का सामना द रिवाइवल के साथ हुआ। इस मैच को रिवाइवल ने अपने नाम किया। -सिजेरो का सामना सिंगल्स मैच में सैथ रॉलिंस के साथ हुआ। रॉलिंस ने सिजेरो को कर्ब स्टॉम्प देकर ये मैच जीता। -साशा बैंक्स, बेली, मिकी जेम्स और असुका की चौकड़ी ने टैग टीम मैच में नाया जैक्स, एलैक्सा ब्लिस, मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल को मात दी। -द क्लब के ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने मिज़टूराज के बो डैलस और कर्टिस एक्सल को शिकस्त दी। -मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना इलायस के साथ हुआ। रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच के बाद स्पीयर देकर मैच जीता।