WWE लाइव आया बॉस्टन से और इसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड किया। इस मैच की सबसे खास बात यह थी कि लैसनर का यह WWE में आखिरी लाइव इवेंट था और अगर वो कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाते, तो फैंस उन्हें कभी भी लाइव इवेंट में लड़ते हुए देख नहीं पाएंगे। इसके अलावा रोमन रेंस और इलायस के बीच भी एक शानदार मैच देखने को मिला। बॉस्टन में हुए सभी मैचों के परिणाम: -असुका ने सोन्या डेविल को असुका लॉक देकर सबमिट कराके इस मैच को अपने नाम किया। - ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन, राइनो और हीथ स्लेटर ने द रिवाइवल और मिजटूराज को हराया। मैच के अंत में एंडरसन ने डैलस को मैजिक किलर देकर अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की। -अकीरा टोजावा ने जैक गैलेहर को हराया। मैच के बाद ब्रे वायट ने गैलेहर के ऊपर अटैक किया, इसके बाद मैट हार्डी ने भी रिंग में एंट्री की और इस सैगमेंट के अंत में मैट ने ब्रे को ट्विस्ट ऑफ फेट दे दिया। -द बार ने अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। -रोमन रेंस ने एक शानदार मैच के बाद इलायस को स्पीयर देते हुए मैच को अपने नाम किया। -सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर को पिन किया। -एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स को हराकर विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मैच के बाद ब्लिस ने बैंक्स के ऊपर अटैक किया, लेकिन नाया जैक्स ने आकर उन्हें बचाया। -ब्रॉक लैसनर ने केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।