WWE इस समय अपनी पूरी टीम के साथ यूके टूर पर है और बार्सिलोना में हुए लाइव इवेंट में हिस्सा लिया स्मैकडाउन लाइव को रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स का सामना जिंदर महल से एक नॉन टाइटल मैच में हुआ। इसके अलावा बैरन कॉर्बिन ने यूएस टाइटल को सिनकारा और सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड किया, तो बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। शिंस्के नाकामुरा और केविन ओवंस के बीच भी मैच देखने को मिला, तो स्मैकडाउन लाइव की विमेंस डिवीजन टैग टीम एक्शन में नजर आई। ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन अपने पुराने किरदार में आए नजर। बार्सिलोना में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे:
बॉबी रूड ने एक बार फिर डॉल्फ जिगलर को मात दी। द उसोज ने द न्यू डे और एडेन इंग्लिश-रूसेव की टीम के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। ब्रीजांगो और द एसेंशन ने द कोलंस और एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर को टैग टीम मैच में मात दी। शिंस्के नाकामुरा ने केविन ओवंस को हराया। नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया, कार्मेला, टैमिना स्नूका और लाना को मात दी। बैरन कॉर्बिन ने सिनकारा और सैमी जेन को हराकर यूएस टाइटल को रिटेन किया। एजे स्टाइल्स ने जिंदल महल को नॉन टाइटल मैच में हराया।
Seeing @BeckyLynchWWE dancing is too amazing ? #WWEBarcelona pic.twitter.com/4D0VL64EUc — Rammp ? (@FRrammp) November 5, 2017