WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के मिसौरी के केप जिरार्डू में 6 जनवरी को हुआ। इस लाइव इवेंट के दौरान रॉ के ज्यादातर सुपरस्टार्स एक्शन में नजर आए और उन्होंने फैंस के लिए एंटरटेनिंग मैच दिए। शो में टैग टीम, विमेंस डीविजन, विमेंस डीविजन के अलावा कई सारे मैच देखने को मिली। मेन इवेंट मैच में नई द शील्ड नजर आई। मिसौरी में हुए लाइव इवेंट के दौरान हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजे: -रॉ के लाइव इवेटं में फैटल 4 वे टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में हीथ स्लेटर, रायनो की जोड़ी ने अपोलो क्रूज़, गोल्डस्ट और बो डैलस, कर्टिस एक्सल और कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ की जोड़ी को मात दी। -रॉ की फेमस सुपरस्टार असुका ने एलिसा फॉक्स के खिलाफ जीत हासिल कर स्ट्रीक को बरकरार रखा। -मैट हार्डी ने ब्रे वायट के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा और जीत दर्ज की। -केप जिरार्डू में इलायस आकर गाना गाने लगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर उनके सैगमेंट में दखल दी। इलायस ने उनको साथ गाना गाने का ऑफर दिया, लेकिन स्ट्रोमैन ने इलायस को पावरस्लैम दे दिया। केन भी रिंग में आए गए और उसके बाद स्ट्रोमैन ने केन को स्टील स्टैप्स पर पावरस्लैम दिया। -WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के मैच में एंजो अमोरे ने सैड्रिक एलैक्जेंडर को हराकर टाइटल रीटेन किया। -विमेंस डीविजन में ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच हुआ। इस मैच में साशा बैंक्स और बेली की बेबीफेस जोड़ी ने मैंडी रोज़, सोन्या डेविल और एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स को हराया। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, जेसन जॉर्डन की तिकड़ी का सामना द बार और समोआ जो के साथ हुआ। मैच में जीत नई द शील्ड की हुई। @WWEBrayWyatt is the absolute best ? #WWECapeG pic.twitter.com/c432m7q9Qu — Caleb Tripp (@ctripp_21) January 8, 2018 We said that no one hurts our brotha' and gets away with it, last night Roman and myself along with daddy's boy Jordan took care of business in #WWECapeG. Every single time we go out there, it's for Dean Ambrose. Next up is Monday Night RAW! And that night it'll be no different. pic.twitter.com/yB0J3amAvs — 2018 will be the year of Seth Freakin' Rollins. (@FutureResolved) January 7, 2018 And these two pictures says.. How He is Amazing Champion... Just Amazing .? from #WWECapeG Thanks for all beautiful pictures @StormWWEReigns @WWERomanReigns pic.twitter.com/KSf6S2CE18 — RobeAmy_1With Ü TheGuy Forever? (@RobeAmy_1) January 7, 2018 Absolution is the absolute life of the party and we know how to make an entrance. #WWECapeG—you were blessed to be in the presence of us. You don’t have to thank us now but you can thank us later. ? pic.twitter.com/xD4037GPWl — Take the pledge. (@SweetAndScented) January 7, 2018 #WWECapeG @WWERollins @WWERomanReigns @JasonJordanJJ ??? pic.twitter.com/77c0HrbF2E — Glaucia ?? Brazil (@glauciasampaioR) January 7, 2018