WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट टैक्सस के कोर्पस क्रिस्टी में हुआ। लाइव इवेंट में स्मैकडाउन रोस्टर के ज्यादातर स्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट मैच में WWE चैंपियन जिंदर महल और सैमी जेन आमने सामने आए। आपको बता दें कि WWE हर वीकेंड लाइव इवेंट्स का आयोजन अमेरिका के अलग-अलग शहरों में कराती है। कई बार इन लाइव इवेंट्स को दुनिया के दूसरे देशों में भी कराया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस को WWE के साथ जोड़ा जा सके। कोर्पस क्रिस्टी में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -लाइव इवेंट के ओपनिंग मैच द उसोज़ ने अमेरिकन एल्फा, मोजो राउली- जैक रायडर और न्यू डे को फेटल 4 वे मैच में हराया और अपना खिताब बरकरार रखा। -द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मैच में द शो ऑफ डॉल्फ जिगलर को मात दी। -एडन इंग्लिश और सिन कारा के बीच हुए मैच को सिन कारा ने जीता। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच ने टैग टीम बनाकर कार्मेला, नटालिया और टैमिना स्नूका को हराया। -हाल ही में WWE यूएस चैंपियन बने एजे स्टाइल्स ने बैरन कॉर्बिन और केविन ओवंस के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव किया और जीत हासिल की। -जिंदर महल और सैमी जेन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच को जिंदर महल ने अपने नाम किया। Ive been to countless shows over the years and couldve sat this one out, but came to see The Phenomenal One @AJStylesOrg #WWECorpusChristi pic.twitter.com/WFlVNtHBG5 — Ruben Quezada (@Quezzz1) July 9, 2017 I love @BeckyLynchWWE ?? @MsCharlotteWWE cheering her wife and @NaomiWWE is ? #WWECorpusChristi pic.twitter.com/2kXltxGMPX — milca (@milcanoehly) July 9, 2017 Reason 1000 why I love @XavierWoodsPhD #WWECorpusChristi pic.twitter.com/MSD1HfIDB5 — milca (@milcanoehly) July 9, 2017 Feel the glow #WWECorpusChristi @NaomiWWE pic.twitter.com/5gfReb6Cm4 — Ruben90310 (@ruben90310) July 9, 2017 #WWECorpusChristi welcomes the new face of America, @AJStylesOrg ? pic.twitter.com/n7fYr0vMGz — Fight Zaira Fight (@coupdebanks) July 9, 2017 The Punjabi's always leave on top. #WWECorpusChristi #SDLive #WWE pic.twitter.com/LdyfvKAfqq — Singh Brothers (@SinghBrosWWE) July 9, 2017