WWE रॉ का लाइव इवेंट जैक्सन में हुआ। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर के साथ टीम बनाकर सामना किया जिंदर महल, सैमी जेन और केविन ओवंस का। सैथ रॉलिंस ने आईसी चैंपियनशिप को इलायस के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा ब्रे वायट का सामना उन्हीं के भाई बो डैलस के साथ हुआ। जैक्सन में हुए सभी मैचों के परिणाम: -बॉबी रूड ने सिंगल्स मैच में मोजो राउली को मात दी। -सेड्रिक एलेक्जेंडर ने कलिस्टो को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। -डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने टैग टीम मैच में टाइटस ओ नील और अपोलो क्रूज को हराया। -बैरन कॉर्बिन ने सिंगल्स मैच में चैड गेबल को मात दी। -सैथ रॉलिंस ने इलायस को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। -रॉ टैग टीम चैंपियन ब्रे वायट ने अपने भाई बो डैलस को मात दी। -बेली, साशा बैंक्स, एम्बर मून और नटालिया ने लिव मॉर्गन, साराह लोगन, मिकी जेम्स और एलेक्स ब्लिस को हराया। -रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर ने सैमी जेन, केविन ओवंस और जिंदर महल को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। रोमन रेंस ने सैमी जेन को स्पीयर देते हुए उन्हें पिन किया और मैच को अपने नाम किया।