WWE रॉ का अबुधाबी में दूसरा लाइव इवेंट 8 दिसंबर को हुआ। 7 दिसंबर को हुए लाइव इवेंट के दौरान ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया था। मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना ट्रिपल एच के साथ हुआ। शो के दौरान कई सारे मैच देखने को मिले, जिसमें रॉ के ढेरों सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के आखिर में रोमन रेंस पर अटैक किया गया। इसके अलावा रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखने को मिला।
अबुधाबी में हुए लाइव इवेंट में हुए मैचों के नतीजे:
-शो के पहले मुकाबले में फिन बैलर का सामना समोआ जो के साथ हुआ, इस मैच में फिन बैलर की जीत हुई। -जेसन जॉर्डन ने सिंगल्स मैच में बो डैलस को हराया। -रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैंस को स्टील केज मैच देखने को मिला। शेमस, सिजेरो ने सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ पर जीत दर्ज की। -टाइटस ओ नील और अपोलो क्रूज़ ने टीम बनाकर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एडंरसन पर जीत हासिल की। -इलायस ने रिंग में आकर एक गाना गाया। -WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए एंजो अमोरे का सामना कलिस्टो के साथ हुआ। एंजो ने कलिस्टो को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया। -WWE इंटरकॉन्टिनेंट टाइटल के लिए रोमन रेंस का सामना ट्रिपल एच के साथ हुआ। रोमन रेंस की जीत के बाद द बार और समोआ जो ने उनपर अटैक कर दिया। इसके बाद ट्रिपल एच ने रोमन रेंस की सहायता की और फिर द बार और समोआ जो पर हमला किया।