WWE का लाइव इवेंट 10 जून को हुआ। ये रॉ का एक्सक्लूसिव इवेंट अलेक्जेंड्रिया में हुआ जिसको फैंस ने काफी पसंद किया। इस इवेंट से कुछ बड़े स्टार्स गायब थे लेकिन फिर भी इसका रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोला। एक्सक्लूसिव शो का मेन इवेंट रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच हुआ जबकि शील्ड के पूर्व मेंबर सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का भी जलवा देखने को मिला। कुल मिलकार इस शो को काफी अच्छा सपोर्ट मिला और रॉ से पहले रेड ब्रांड ने धमाकेदार इवेंट फैंस को दिखाया। अलेक्जेंड्रिया में हुए रॉ के लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स:
-कलिस्टो, हीथ स्टेलर और रायनो ने टाइटस ओनील, कर्ट हॉकिंस और कर्टिस एक्सेल को मात दी। -नेविल ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन एरिज को मात दी और खिताब को बरकरार रखा। -साशा बैंक्स, मिकी जेम्स और डैना ब्रूक ने एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एमा को मात दी। -डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस से हारे समोआ जो और द मिज। -अपोलो क्रूज ने इलायस सैमसन को हराया। -सिजेरो-शेमस ने रॉ टैग टीम मैच में कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलोज और एंजो-कैस की जोड़ी को हराकर अपने टाइटल को बरकरार रखा। -रोमन रेंस ने शानदार मैच में स्पीयर मारकर ब्रे वायट को हराया।