जिस समय स्मैकडाउन रोस्टर बॉस्टन में क्लैश ऑफ चैंपियंस के मैचों में हिस्सा ले रहा था। उस समय WWE रॉ के सुपरस्टार्स एलनटाउन में लाइव इवेंट के लिए मैच लड़ रहे थे। हमने आपको पहले ही बताया था कि रोमन रेंस इस हफ्ते का लाइव इवेंट में नजर नहीं आएंगे और ऐसा ही हुआ। द शील्ड रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में उतरी। लाइव इवेंट के मेन मैच में द बार का सामना द शील्ड के साथ हुआ। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना समोआ जो के साथ हुआ।
एलनटाउन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-फिन बैलर की टक्कर अपने दुश्मन ब्रे वायट के साथ हुई। बैलर ने कू डी ग्रा देकर वायट को ढेर किया। -एंजो अमोरे ने कलिस्टो के खिलाफ अपने क्रूजरवेट टाइटल का बचाव किया। एंजो ने अपने फिनिशर जॉडोंजो लगाकर मैच को जीता। -असुका ने डैना ब्रूक पर असुका लॉक लगाकर जीत हासिल की और जीत का सिलसिला बरकरार रखा। -रायनो, हीथ स्लेटर, टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़ ने 8 मैन टैग टीम मैच में गोल्डस्ट, कर्ट हॉकिंस, कर्टिस एक्सल, बो डैलस के खिलाफ जीत दर्ज की। -ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना समोआ जो के साथ हुआ और स्ट्रोमैन ने रनिंग पावरस्लैम देकर मैच जीता। -विमेंस डिवीजन में बेली, साशा बैंक्स ने मिलकर एलिसा फॉक्स, नाया जैक्स को हराया। बैंक्स ने मैच के दौरान फॉक्स पर बैंक्स स्टेटमेंट लगाई। इस मैच में मिकी जेम्स गेस्ट रैफरी थीं। -जेसन जॉर्डन ने इलायस सैमसन को रोल कर जीत हासिल की। -मेन इवेंट मैच में शेमस, सिजेरो का सामना टैग टीम टाइटल मैच के लिए डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ हुआ। डिसक्वालीफिकेशन के जरिए डीन और सैथ की जीत हुई, लेकिन खिताब शेमस, सिजेरो के पास रही।