WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट मैसाचुसेट्स के एमहर्स्ट में हुआ। रैसलमेनिया तक WWE लगातार अमेरिका के अलग-अलग शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन करती रहेगी, ताकि रैसलमेनिया का अच्छा बिल्डअप बनाया जा सके। मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स का सामना जॉन सीना के साथ स्ट्रीट फाइट मैच में हुआ। शो के दौरान स्मैकडाउन के ज्यादातर स्टार्स मौजूद थे और उन्हें मैच लड़े। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के मैच भी लाइव इवेंट के दौरान देखने को मिले। एमहर्स्ट में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -शो की शुरुआत डीन एम्ब्रोज़, बैरन कॉर्बिन और द मिज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच से हुई। डीन एम्ब्रोज़ ने दोनों स्टार्स को मात देकर अपना खिताब बरकरार रखा। -कलिस्टो, हीथ स्लेटर और रायनो ने कर्ट हॉकिंस और वॉडविलंस को 6 मैन टैग टीम मैच में हराया। -डॉल्फ जिगलर ने अपोलो क्रूज़ को मात दी। -मोजो राउली का सामना कॉनर के साथ हुआ, इस मैच को मोजो राउली ने अपने नाम किया। -विमेंस डिवीजन के मैच में एलैक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच, टैमिना स्नूका, नटालिया, कार्मैला और मिकी जेम्स को हराया। ये मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए था। -ब्रे वायट का सामना WWE चैंपियनशिप के अपने पूर्व साथी ल्यूक हार्पर के साथ हुआ। ब्रे वायट अपने टाइटल बचाने में कामयाब रहे। -मेन इवेंट मैच में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स एक दूसरे के आमने सामने थे। दोनों के बीच हुए एक अच्छे मैच के बाद जॉन सीना को जीत नसीब हुई।