WWE का लाइव इवेंट हुआ कैलिफोर्निया से और उसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में शील्ड का सामना सिजेरो, शेमस और समोआ जो के खिलाफ सिक्स मैन टैग टीम मैच में हुआ। इसके अलावा शो में एंजो अमोरो ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप को भी डिफेंड किया, तो मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच मैच देखने को मिला। कैलिफोर्निया में हुए लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के परिणाम:
ब्रे वायट ने मैट हार्डी को सिस्टर एबीगेल देकर हराया। राइनो हीथ स्लेटर और अपोलो क्रूज ने डैश विल्डर, कर्टिस एक्सल और कर्ट हॉकिंस को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। साशा बैंक्स और बेली ने टैग टीम मैच में नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस को हराया। असुका ने एक आसान मैच में एलिसा फॉक्स को हराया। इलायस ने जेसन जॉर्डन को हराया। मैच के बाद केन ने आकर जॉर्डन को चोकस्लैम दिया। फिन बैलर ने कार्ल एंडरसन को हराया। एंजो अमोरो ने कलिस्टो के खिलाफ क्रूजरवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। शील्ड ने सिजेरो, शेमस और समोआ जो सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। मैच के अंत में रोमन रेंस ने सिजेरो को टेबल्स पर स्पीयर देकर उन्हें पिन करते हुए अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।