WWE रॉ का लाइव इवेंट अलास्का के एंकरेज में हुआ, जिसमें रॉ रोस्टर के ज्यादातर स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो की शुरुआत एंजो अमोरे और बिग कैस के मैच के साथ हुई। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैमी जेन ने टीम बनाकर क्रिस जैरिको और केविन ओवंस का सामना किया। एंकरेज में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -एंजो अमोरे और बिग कैस ने टैग टीम मैच में भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल और बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव को हराया। -WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में नेविल ने रिच स्वॉन को मात देकर अपना खिताब बरकरार रखा। -कर्टिस एक्सल, गोल्डस्ट, आर ट्रुथ ने बो डैलस और शाइनिंग स्टार्स को हराया। -बेली और साशा बैंक्स ने नाया जैक्स और रॉ विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को मात दी। -ब्रॉन स्ट्रोमैन और सिन कारा के बीच हुए मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीत मिली। -रॉ टैग टीम चैंपियन ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने न्यू डे और सिजेरो-शेमस को मात देकर अपना खिताब जीता। -WWE यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको ने सैमी जेन को मात दी। -शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और जेन ने टीम बनाकर जैरिको और यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस को हराया। एंकरेज में हुए लाइव इवेंट के मैचों की फोटो और वीडियो