इस बार रॉ के सुपरस्टार्स का धमाका लिंकन में देखने को मिला। रोड टू रैसलमेनिया को देखते हुए ये इवेंट काफी शानदार रहा। इस बार एरीना भी पुरी तरह फुल था और फैंस ने सुपरस्टार्स का काफी समर्थन किया। रॉ के सुपरस्टार इस समय एलिमिनेशन चैंबर और रैसलमेनिया की तैयारी कर रहे है। एलिमिनशेन चैंबर 25 फरवरी को होगा। इस लाइव इवेंट में कुल आठ मैच हुए। हालांकि कोई भी चैंपियनशिप इसमें डिफेंड नहीं की गई। लेकिन यहां कई अच्छे मैच और एक्शन देखने को मिला। करीब 6000 लोगों ने इस इवेंट को देखा। ॉ
चलिए नजर डालते है लिंकन में हुए लाइव इवेंट रिजल्ट्स पर-
-फिन बैलर ने बो डलास को हराया -द रिवाइवर ने हीथ स्लेटर और रायनो को दी मात(ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दी दखलअंदाजी) -गोल्डस्ट ने कर्ट हकिंस को हराया -गैलोज और एंडरसन ने टाइटल वर्ल्डवाइड को दी मात -मैट हार्डी ने ब्रे वायट को बुरी तरह दी मात -सैंड्रिक एलेक्जेंडर ने गैलेहर को हराया -बेली और असुका ने एलेक्सा और नाया को हराया -सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस ने द बार और इलायस को हराया