WWE का लाइव इवेंट इस बार औगुस्टा में हुआ। ये लाइव इवेंट रॉ का था। इस शो का मेन इवेंट मैच रोमन रेंस -सैथ रॉलिंस बनाम समोआ जो और ब्रे वायट के खिलाफ था। वहीं फिन बैलर का सामना बुलेट क्लब के पूर्व मेंबर के कार्ल एंडरसन के खिलाफ देखने को मिला। जबकि हार्डी बॉयज ने अपना टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। इतना ही नहीं नेविल ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन एरिस को हराया। एलिस सैमसन ने गोल्डस्ट और टाइटल ओनील के साथ टीम बनाकर, कर्टिस एक्सेल, रायनो और आर ट्रूथ के खिलाफ मैच लड़ा। इस इवेंट में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैन नहीं हुई जबकि 6 विमेंस टैग टीम मैच फैंस को देखने को मिला। रॉ के इस लाइव इवेंट को फैंस ने काफी पंसद किया। औगुस्टा में हुए रॉ के लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे:
-द हार्डी बॉयज ने एंजो-बिग कैस और सिजेरो-शेमस की जोड़ी को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हराया। -अपोलो क्रूज ने कर्ट हॉकिंस को मात दी। -कर्टिस एक्सेल, आर ट्रूथ और रायनो ने एलिस सैमसन, टाइटस ओनील और गोल्डस्ट को हराया। -फिन बैलर ने कार्ल एंडरसन को मात दी ( रिंग साइड पर ल्यूक गैलोज खड़े थे। ) -मिकी जेम्स, साशा बैंक्स, बैली ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस , नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स को हराया। -नेविल ने ऑस्टिन एरिस को हराकर अपने क्रूजरवेट चैंपियनशिप को बरकरार रखा। -रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की जोड़ी ने समोआ जो और ब्रे वायट पर जीत दर्ज की।