WWE का लाइव इवेंट शो इस बार बेकर्सफील्ड, कैलिफोर्निया में हुआ। इस लाइव इवेंट में फैंस को कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिल गए। रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने टीम बनाकर WWE चैंपियन जिंदर महल और यूएस चैंपियन केविन ओवंस के खिलाफ मैच लड़ा। दूसरी ओर शार्लेट और नटालिया के बीच मैच हुआ जबकि रुसेव ने मोजो राउली के खिलाफ मैच लड़ा। वहीं द उसोज़ से अपने टाइटल को द न्यू डे और ब्रीजांगो के खिलाफ डिफेंड किया। लाइव इवेंट में विमेंस चैंपियन नेओमी ने बैकी लिंच के साथ मिलकर टमिना और कार्मेला के खिलाफ मैच लड़ा। मैच के बाद लाना ने नेओमी को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। कुल मिलकार फैंस को इस लाइव इवेंट में काफी मजा आया। चलिए नजर डालते है बेकर्सफील्ड, कैलिफोर्निया में हुए लाइव इवेंट के परिणाम पर-
-सैमी जेन ने बैरन कॉर्बिन को हराया । -टाय डिलिंजर, अमेरिकन अल्फा और सिनकारा ने द एस्सेंशन और द क्लोन्स को मात दी। -ल्यूक हार्पर ने एडियन इंग्लिश को हराया। -नेओमी और बैकी लिंच से हारी टमिला और कार्मेला। -नेओमी ने लाना को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को बरकरार रखा। -द उसोज़ ने द न्यू डे और ब्रीजांगो पर जीत दर्ज कर अपने टाइटल को डिफेंड किया। -रुसेव ने मोजो राउली को हराया। -शार्लेट ने नटालिया को मात दी। -रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा की जोड़ी ने जिंदर महल और केविन ओवंस को हराया।