WWE रॉयल रम्बल से पहले रॉ का लाइव इवेंट बाल्टीमोर से हुआ। रॉ के इस लाइव इवेंट में रोस्टर के ज्यादातर सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में जबरदस्त मैच देखने को मिला और वहीं ब्रॉक लैसनर और केन की ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बार फिर जमकर धुनााई की।
बाल्टीमोर में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
-मैट हार्डी ने ब्रे वायट को हराया। -सेंड्रिक एलेक्जेंडर ने ड्रू गुलक को दी मात। -शेमस और सिजेरो ने हीथ स्लेटर, रायनो और कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज को हराया। -ब्रॉक लैसनर ने केन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। -गोल्डस्ट ने कर्टिस हकिंस को हराया। -इलियास ने फिन बैलर को हराया। -रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, जेसन जॉर्डन ने मिज, बो डलास, कर्टिस एक्सल को हराया।
Edited by Staff Editor