WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के बैंगर के मेन शहर में आयोजित किया गया। समरस्लैम को होने में सिर्फ 1 हफ्ते का ही समय रह गया है। ऐसे में कंपनी समरस्लैम को ध्यान में रखकर लाइव इवेंट्स का आयोजन कर रही है। शो में कुल मिलाकर 8 मैचों का आयोजन हुआ, शुरुआत 6 मैन टैग टीम मैच के साथ हुआ। वहीं शो का अंत रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए मैच के साथ हुआ। मेन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -फिन बैलर, द हार्डी बॉयज़ ने 6 मैन टैग टीम मैच में इलायस सैमसन, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को मात दी। -गोल्डस्ट ने अपने पुराने साथी आर ट्रुथ के खिलाफ जीत हासिल की। -क्रूजरवेट चैंपियनशिप के मैच में नेविल ने अकीरा टोजावा को हराया और टाइटल का बचाव किया। -एंजो और बिग कैस के बीच हुआ मैच बेनतीजा रहा। -सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने टीम बनाकर बो डैलस और कर्टिस एक्सल को हराया। -विमेंस डिवीजन के मैच में साशा बैंक्स, डैना ब्रूक और मिकी जेम्स ने टीम बनाकर एलैक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एमा को हराया। -रॉ टैग टीम चैंपियन सिजेरो, शेमस ने टाइटस वर्ल्डवाइड (अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील) के खिलाफ जीत दर्ज की। -मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच हुआ। इस मैच में रोमन रेंस ने डिसक्वालीफिकेशन के खिलाफ जीत हासिल की।