WWE के यूरोप दौरे के दौरान 11 नवम्बर को बार्सिलोना में स्मैकडाउन का लाइव इवेंट हुआ। इस लाइव इवेंट के दौरान तीन टाइटल मैच, एक 12-मैन टैग टीम मैच और एक गेस्ट अपीयरेंस देखने को मिला। आइये नज़र डालते हैं बार्सिलोना में हुए इस लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट पर: # 12-मैन टैग टीम मैच (राइनो-हीथ स्लेटर, ब्रीज़ांगो और हाइप ब्रोज vs अशंसन, वॉडविलंस और उसोस) इस मैच में बेबीफेस सुपरस्टार्स ने हील को हराया और इसमें स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस ने बढ़िया प्रदर्शन किया।
इस मैच को सिर्फ समय पूरा करने के लिए करवाया गया और अपोलो क्रुज ने पिनफॉल की मदद से हॉकिंस को हराया।
# बैरन कोर्बिन vs जैक स्वैगरचोटिल होने के कारण बैरन कोर्बिन को सर्वाइवर सीरीज के मैच से हटा दिया गया लेकिन उसके बावजूद वो इस मैच में दिखे और उन्होंने जैक स्वैगर को पिनफॉल की मदद से हराया।
# निक्की बैला और नाओमी vs कार्मेला और नताल्याइस मैच में निक्की बैला को फैन्स का काफी समर्थन मिला और अंत में नाओमी के साथ मिलकर उन्होंने स्मैकडाउन विमेंस डिवीज़न की हील टीम को हराया।
# इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच (डॉल्फ ज़िगलर vs मिज़)इस मैच में डॉल्फ ज़िगलर के पीछे फैन्स पागल थे और उन्होंने आखिर में मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पर कब्ज़ा बरक़रार रखा।
# स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप (बेकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिस)
बेकी लिंच ने डिस आर्म की मदद से एलेक्सा ब्लिस को हराया और टाइटल पर उनका कब्ज़ा बरक़रार रहा।
# केन और अमेरिकन अल्फा vs वायट फैमिलीइस मैच में केन ने अपने साथियों चैड गेबल और जेसन जॉर्डन के साथ रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट और ल्युक हार्पर को हराया।
# WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप मैच (एजे स्टाइल्स vs डीन एम्ब्रोज) (जेम्स एल्सवर्थ स्पेशल गेस्ट टाइम कीपर)इस मैच में एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज को हराकर टाइटल पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा और खासकर जेम्स एल्सवर्थ ने फैन्स को काफी खुश किया। बार्सिलोना के फैन्स इस मैच से काफी उत्साहित दिखे।